कभी ISRO में बनाते थे रॉकेट, अब रोड़ पर भीख मांगते दिखा पूर्व अवसर, ये है कौन?

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 22:32 IST

ISRO Officer Begging: शिरडी में भिखारियों पर कार्रवाई के दौरान ISRO का पूर्व अधिकारी और कई पढ़े-लिखे लोग भीख मांगते मिले. मंदिर क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने की मुहिम में 75 भिखारी पकड़े गए, जिससे प्रशासन और पुलि...और पढ़ें

कभी ISRO में बनाते थे रॉकेट, अब रोड़ पर भीख मांगते दिखा पूर्व अवसर, ये है कौन?

शिरडी में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस और प्रशासन ने इलाके को अपराधमुक्त करने का फैसला किया. खासकर मंदिर क्षेत्र में घूम रहे भिखारियों पर नजर रखी गई. भिखारियों की संख्या बढ़ने और उनकी गतिविधियों को देखते हुए मंदिर के पास और गांव के इलाके में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. 4 अप्रैल को पुलिस ने करीब 50 भिखारियों को पकड़कर विसापुर के भिखारी गृह में भेज दिया. ये सभी अदालत के आदेश के तहत वहां भेजे गए थे.

चार मौतों ने मचाया हड़कंप
इसी दिन एक और हैरान करने वाली घटना हुई. शिरडी के पास अहिल्यानगर के सिविल अस्पताल में अचानक चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने इलाके में डर और बेचैनी का माहौल बना दिया. पुलिस जब भिखारियों पर कार्रवाई कर रही थी, तभी कुछ ऐसे खुलासे हुए जो किसी को भी चौंका सकते हैं.

भिखारी नहीं, ISRO का पूर्व अधिकारी निकला!
पुलिस को मंदिर के गेट नंबर चार के पास बैठे एक भिखारी की हरकतें कुछ अजीब लगीं. वह अंग्रेजी में बात कर रहा था और बहुत समझदारी से जवाब दे रहा था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने खुद को के.एस. नारायणन बताया और कहा कि वह कभी ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) में काम करता था. उसने बताया कि 2008 में उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी.

उसके इस बयान से पुलिसकर्मी भी चौंक गए. हालांकि बाद में उसके लिखित बयान के आधार पर उसे उसी दिन छोड़ दिया गया.

हर भिखारी की अपनी कहानी, कोई अफसर, कोई पढ़ा-लिखा युवक
इस कार्रवाई के दौरान और भी कई चौंकाने वाले चेहरे सामने आए. एक ऐसा व्यक्ति पकड़ा गया जो रिटायर्ड सहायक उप-निरीक्षक (ASI) था. वहीं एक और युवक मिला जो अंग्रेजी में धाराप्रवाह बात कर रहा था और बेहद शिक्षित लग रहा था. इसके अलावा एक महिला भी पकड़ी गई, जो सिर्फ इसलिए भीख मांग रही थी ताकि अपने कर्ज चुका सके. पुलिसकर्मियों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि इतने पढ़े-लिखे और जिम्मेदार लोग सड़कों पर भीख मांगते पाए गए.

मंदिर क्षेत्र में 75 भिखारी पकड़े गए
गुरुवार सुबह से ही शिरडी पुलिस, साईं बाबा संस्थान और नगर पंचायत के अफसरों ने मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया. इसमें मंदिर के पास से करीब 75 भिखारियों को हिरासत में लिया गया. कुछ भिखारी तो नशे की हालत में श्रद्धालुओं से बदतमीजी कर रहे थे. यह पूरी कार्रवाई पुलिस निरीक्षक रंजीत गलांडे, साईं संस्थान के सुरक्षा अधिकारी रोहिदास माली और नगर परिषद के अधिकारी सतीश दिघे की देखरेख में की गई.

First Published :

April 09, 2025, 22:32 IST

homenation

कभी ISRO में बनाते थे रॉकेट, अब रोड़ पर भीख मांगते दिखा पूर्व अवसर, ये है कौन?

Read Full Article at Source