Last Updated:April 11, 2025, 10:24 IST
Tahawwur Rana Photo: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की एक और फोटो सामने आई है. यह फोटो अमेरिका की धरती की है. एनआईए की टीम उससे 18 दिनों तक पूछताछ करेगी. तस्वीर में वह जंजीर में दिख रहा है.

तहव्वुर राणा की नई तस्वीर में उसके कमर में जंजीर है.
मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा की अब उल्टी गिनती शुरू है. आज से उसके ऊपर सवालों की बौछार होगी. एनआईए की टीम उससे 18 दिनों तक मुंबई आतंकी हमले का राज उगलवाएगी. इस बीच तहव्वुर राणा की एक और तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर तब की है, जब आतंकी को अमेरिका की ओर से एनआईए को सौंपा जा रहा था. यह तस्वीर पहले वाली तस्वीर से काफी अलग है.
दरअसल, नई तस्वीर में वह जंजीर यानी बेड़ियों में जकड़ा दिख रहा है. उसके कमर में जंजीर है और हाथ बेड़ियों से जकड़े हैं. वह खादी रंग के कपड़े में है और दाढ़ी पकी हुई है. यह तस्वीर अमेरिका के एयरपोर्ट की है. जब अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने एनआईए को सौंपा था. वह अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों से घिरा हुआ है. अमेरिका के न्याय विभाग ने यह तस्वीर जारी की है.
यह तस्वीर तब की है, जब अमेरिकी अधिकारियों ने एनआईए को सौंपा.
पहली तस्वीर से कितनी अलग अभी वाली?
अब जानते हैं कि नई तस्वीर और पहली वाली तस्वीर में क्या अंतर है. पहली वाली तस्वीर में आतंकी तहव्वुर राणा जंजीर और बेड़ियों में जकड़ा हुआ नहीं था. पहली तस्वीर भारत की धरती की थी. वह तब ली गई थी, जब दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए के अधिकारियों ने औपचारिक रूप से उसे अरेस्ट किया था. पहली तस्वीर भी बैक से ली गई थी और दूसरी वाली तस्वीर भी बैक यानी पीछे से ही ली गई है.
तहव्वुर राणा की भारत पहुंचने के बाद पहली तस्वीर.
कब सौंपा और कहां?
कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में मंगलवार को यूएस मार्शल्स ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक ताहव्वुर राणा को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को सौंपा था. इस दौरान अमेरिका के न्याय विभाग (U.S. Department of Justice) की ओर से तहव्वुर राणा की तस्वीर भी जारी की गई. तस्वीरों में यूएस मार्शल और NIA के अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. साथ ही तहव्वुर राणा भी नजर आ रहा है.
अमेरिका ने कैलिफोर्निया में राणा को सौंपा.
अभी कहां है तहव्वुर राणा?
आतंकी तहव्वुर राणा अभी एनआईए की कस्टडी में है. उसे एनआईए के मुख्यालय में एक सीक्रेट लॉकअप रूम में रखा गया है. वह 18 दिनों तक यहीं रहेगा. आज से 18 दिनों तक एनआईए की टीम उससे पूछताछ करेगी. पूछताछ में सवालों की बौछार होगी और मुंबई अटैक की गुत्थी को सुलझाया जाएगा. इससे पाकिस्तान को बेनकाब किया जाएगा.
कहां और कब से होगी पूछताछ?
तहव्वुर राणा को एनआईए के मुख्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर ही एक लॉकअप में रखा गया है. लॉकअप के ठीक बगल में एक इंटोरेगेशन रूम बना है. इसी में उससे आज पूछताछ होगी. तहव्वुर राणा से पूछताछ 11 बजे के बाद होगी. एनआईए मुख्यालय में 12 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जिसे तहव्वुर राणा के पास जाने की इजाजत होगी. तहव्वुर राणा के साथ होने वाली पूछताछ की रिपोर्ट हर दिन गृह मंत्रालय को भेजी जााएगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 10:10 IST