कमाल! इस गांव के हर घर को मिल गए 58 लाख रुपये, कुछ साल पहले किया था ये छोटा सा काम

2 weeks ago

Villagers Got 58 Lakh: सोचिए एक गांव में अचानक लोगों को पता चले कि उस गांव की प्रत्येक फैमिली 58 लाख रुपये मिलेंगे. ये शायद बहुत ही चमत्कारी घटना होगी लेकिन एक जगह ऐसा ही हुआ है. वैसे ये कहानी एक बिजनेसमैन से जुड़ी है. बिजनेसमैन ने अपनी दौलत से गांववालों का जीवन बदलकर रख दिया. उसने गांव के हर परिवार को 58-58 लाख रुपये देने का ऐलान किया. इस अचानक आए धन से गांव में खुशी का माहौल छा गया और लोगों का जीवन पलक झपकते ही बदल गया. हर घर में पैसों की बारिश हो गई.

हर परिवार को 58 लाख रुपये देने का फैसला

असल में दक्षिण कोरिया के अरबपति बिजनेसमैन ली जोंग क्यून, ने अपने बचपन के गांव के हर परिवार को 58 लाख रुपये देने का फैसला किया है. जोंग 82 साल के हैं और एक प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी के मालिक हैं. इंटनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ये ऐलान कुछ महीने पहले किया था और अब जाकर सबको पैसा मिल गया है. सनचिओन सिटी के एक छोटे से गांव, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था, वहीं के लिए बिजनेसमैन ने यह घोषणा की.

गांव वालों की आंखें नम हो गईं

उन्होंने जब इसका ऐलान किया था तो गांव वालों की आंखें नम हो गईं थीं. उन्होंने ऐलान किया था कि वे अपने गांव के लोगों को 58-58 लाख रुपये दान में देंगे. जानकारी के मुताबिक गांव में 280 से ज्यादा परिवार रहते हैं. इन सभी परिवारों के लिए जोंग ने 58-58 लाख रुपये दान किए गए हैं. इसके अलावा इतना ही नहीं उन्होंने अपने स्कूल समय के दोस्तों को भी काफी बड़े-बड़े गिफ्ट दिए हैं. कोरियन टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐलान करीब एक साल पहले हुए था. जिसकी दुनियाभर में चर्चा है.

अरबपतियों की सूची में शामिल ली जोंग क्यून

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस बिजनेसमैन ने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान किया है. लोग उनकी इस दरियादिली के कायल हो गए हैं. दक्षिण कोरिया के अरबपतियों की सूची में शामिल ली जोंग क्यून की कुल संपत्ति डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक है. एक साधारण परिवार में जन्मे ली जोंग क्यून ने बचपन में गरीबी का सामना किया था. गांववालों की मदद से उन्होंने शहर का रुख किया और आज एक सफल बिजनेस टाइकून हैं. उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जिन्होंने कभी सपने देखने से नहीं चूके.

Read Full Article at Source