करोड़ों का सैलरी पैकेज चाहिए तो कर लें ये कोर्स, 1 साल में हो जाएंगे मालामाल

1 month ago

नई दिल्ली (High Paying Jobs). बीटेक, एमबीबीएस, एमबीए, सीए जैसे कोर्स करके करोड़ों का पैकेज हासिल किया जा सकता है. हालांकि लाखों-करोंड़ों की सैलरी हासिल करने के लिए अच्छे संस्थान से पढ़ाई करना भी जरूरी है. टियर 3 शहरों से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को भी उनकी नेटवर्किंग, रिज्यूमे और खास प्रोजेक्ट्स के दम पर शानदार पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है. हाई पेइंग जॉब्स के लिए बेस्ट कोर्स चुनना जरूरी है.

विदेश की टॉप लेवल वाली कंपनियां भारत में भी बेस्ट एंप्लॉइज को करोड़ों का पैकेज ऑफर करती हैं. कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट के अलावा स्टूडेंट्स लिंक्डइन व जॉब्स की अन्य साइट्स के जरिए यहां नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कई भारतीय कंपनियां भी टॉप लेवल का पैकेज ऑफर करती हैं. करोड़ों के पैकेज के लिए गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन जैसी कंपनियों में नौकरी के अवसर ढूंढ सकते हैं. जानिए किन कोर्स की पढ़ाई करके हाई सैलरी पैकेज वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं.

1. एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन): आईआईएम, आईएसबी, एफएमएस जैसे टॉप बी-स्कूल्स से एमबीए करने के बाद करोड़ों का पैकेज आसानी से मिल सकता है (MBA Salary Package).

यह भी पढ़ें- क्या 1 साल में MBA कर सकते हैं? डिग्री या सर्टिफिकेट, क्या है बेहतर?

2. इंजीनियरिंग (बीटेक/एमटेक): कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल जैसे ब्रांच में इंजीनियरिंग करने के बाद टॉप कंपनियों में करोड़ों का पैकेज मिल सकता है (BTech Salary Package).

3. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए): सीए बनने के बाद बड़ी कंपनियों में फाइनेंस और अकाउंट्स की जिम्मेदारी संभालने के लिए लाखों-करोड़ों का पैकेज मिलता है (CA Salary).

4. डेटा साइंस और एनालिटिक्स: इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद टॉप कंपनियों में करोड़ों का पैकेज मिलना आसान हो जाता है (Data Science & Analaytics).

5. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग: एआई और एमएल में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद टॉप टेक कंपनियों में करोड़ों का पैकेज मिल सकता है (AI & ML).

यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनने के लिए MBBS करें या BDS? दोनों के बीच अंतर समझकर लें फैसला

6. फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग: इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के बाद टॉप फाइनेंस कंपनियों में करोड़ों का पैकेज मिल सकता है (Finance & Investment Banking).

7. कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग: टॉप टेक कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को करोड़ों का पैकेज ऑफर किया जाता है (Computer Science & Software Engineering).

Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career

FIRST PUBLISHED :

October 8, 2024, 12:29 IST

Read Full Article at Source