बंगाल की खाड़ी में चहलकदमी करता आ रहा तूफान, 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट

1 month ago

Weather Update IMD: देश के कई राज्यों में अब ठंड की आहट आ चुकी है. लोग अब स्वेटर और जैकेट पहनने लगे हैं. लेकिन अभी भी कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. सर्दी के इस मौसम में उत्तर भारत फिलहाल घने कोहरे की चपेट में है. दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में पहले से आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी दी है. ऊपर पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी हो रही है. मौसम के इस चौतरफे फेरबदल से पूरे देश में सर्दी का सितम और बढ़ सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण अंडमान पर ऊपरी हवा वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जो समुद्र के मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ने की संभावना है. अगले 2 दिन के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक दबाव का एरिया बन जाएगा. IMD ने 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें- तेजस्वी के सीएम बनने और PK के सरकार बनाने के सपने पर लगा ग्रहण, नीतीश कुमार ने साबित किया- अभी वे थके नहीं

समुद्री इलाकों में तूफानी हवाएं
मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. अंडमान सागर से मन्नार की खाड़ी तक निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर में ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर हवाओं का झुकाव होने से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है. इसके कारण समुद्र तटीय राज्यों में तूफानी हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होने की चेतावनी है.

मौसम विभाग ने 23 से 28 नवंबर तक, कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम और मेघालय, और तमिलनाडु, साथ ही केरल और पुडुचेरी जैसे प्रमुख क्षेत्र विशेष रूप से प्रभावित होंगे.

25 और 26 नवंबर को केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा, 22 नवंबर को मेघालय में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. कोहरा भी छाया रहेगा, कई उत्तरी क्षेत्रों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इनमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 24 से 25 नवंबर तक, उत्तराखंड में 24 और 26 नवंबर तक और हिमाचल प्रदेश में 24 से 26 नवंबर तक कोहरा छाया रहेगा.

UP से दिल्ली तक का मौसम
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम घना कोहरा छाएगा. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन तापमान गिरने से ठंड का अहसास होगा. दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण कम होने लगा है और सुबह-शाम हल्का कोहरा छाने लगा है. दिन में धूप निकलने से राहत मिलती है, लेकिन सुबह-शाम कोहरा छाने से तापमान गिरता है और ठंड का अहसास होता है. दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान अभी और गिरेगा.

Tags: IMD alert, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

November 24, 2024, 06:01 IST

Read Full Article at Source