Last Updated:January 22, 2025, 23:40 IST
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ मुलाकात की. इन दौरान उन्होंने भारतीयों को अमेरिकी वीजा मिलने में देरी को लेकर अपनी चिंता बताई. वहीं अमेरिका में अवैध तरीके...और पढ़ें
भारतीय विदेश मंत्री एस जयंशकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ मुलाकात में वीजा में देरी पर भी चिंता जताई. (फाइल फोटो- PTI)
विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां वाशिंगटन में उन्होंने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ मुलाकात की. इस दौरान वीजा प्रक्रिया में देरी को लेकर अपनी चिंता जताई. मार्को रुबियो को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दूसरी बार वापसी करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री नियुक्त किया था.
जयशंकर ने रुबियो से कहा कि भारत वैध मोबिलिटी (लीगल इमिग्रेशन) का समर्थन करता है, लेकिन अवैध इमिग्रेशन और उससे जुड़ी गतिविधियां न तो वांछनीय हैं और न ही उचित.
जयशंकर वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष रुबियो के साथ बैठक और क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के बारे में जानकारी दी.
अपने नागरिकों को वापस लेने को तैयार भारत
विदेश मंत्री जयशंकर ने इस मसले पर भारत का रुख साफ करते हुए कहा, ‘हम लीगल मोबिलिटी के समर्थक हैं और चाहते हैं कि वैश्विक स्तर पर भारत के प्रतिभावान लोगों को ज्यादा मौके मिलें. हम अवैध इमिग्रेशन और मोबिलिटी के खिलाफ हैं, क्योंकि इसके साथ दूसरी अवैध गतिविधियां भी जुड़ जाती हैं. यह न तो डिज़ायरेबल है और न ही अच्छा.’
उन्होंने कहा कि भारत का हमेशा से यह रुख रहा है कि अगर कोई भारतीय नागरिक अवैध तरीके से विदेश में रह रहा है, तो भारत उसे वैध वापसी के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘हमलोगों का हमेशा से ये पक्ष रहा है कि हमारा कोई नागरिक लीगल तरीके से नहीं है, तो हम वैध वापसी के लिए तैयार रहते हैं. इस पर एक बहस चल रही है, लेकिन हम लोगों का पक्ष इस मसले पर साफ है.’
अमेरिका से अवैध भारतीयों के डिपोर्टेशन की संख्या पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘हमने कुछ संख्या देखी है, लेकिन मैं इनकी संख्या (18000) के बारे में आपको सचेत करना चाहता हूं, क्योंकि हमें सत्यापित करना होता है कि वो भारतीय है.’
वीजा में देरी पर जताई चिंता
डॉ. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो के साथ बातचीत के दौरान वीजा प्रक्रिया में हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि अगर वीजा मिलने में 400 दिन लगेंगे, तो यह दोनों देशों के संबंधों को सही तरीके से आगे बढ़ाने में बाधा बनेगा.
जयशंकर ने कहा, ‘हमने अमेरिकी विदेश मंत्री से अनुरोध किया है कि आपसी लाभ के लिए वैध और सुगम मोबिलिटी सुनिश्चित की जाए. वीजा में देरी के चलते संबंधों को बेहतर तरीके से सेव करना संभव नहीं होगा.’
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी जयशंकर की बातों का संज्ञान लिया और इस दिशा में उचित कदम उठाने का भरोसा दिया. दोनों देशों के बीच वैध मोबिलिटी, अवैध इमिग्रेशन रोकथाम और वीजा प्रक्रिया में सुधार जैसे मुद्दों पर यह चर्चा भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
First Published :
January 22, 2025, 23:40 IST