Last Updated:January 22, 2025, 21:32 IST
Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 पर पहुंच गई है. इस हादसे के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे लोग दूसरी ट्रेन को आती देख...और पढ़ें
महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 पर पहुंच गई है. (PTI फोटो)
महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई है. यह हादसा परांडा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कई यात्री नीचे उतर गए. और तभी दूसरे ट्रैक आ रही ट्रेन की चपेट में वो आ गए. राहत और बचाव के लिए रेलवे और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं. गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जाहिर किया है. वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मौके पर राहत कार्य चल रहा है.
इस हादसे के बाद तो वहां कोहराम मच गया. हर तरफ़ लोगों के शव बिखर गए. यह मंज़र बेहद भयावह था. ऐसा भयावह मंज़र जिसे देखकर लोगों का कलेजा दहल गया. हादसे को देखने वाले सदमे में चले गए. लोगों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड इतनी तेज़ थी कि पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने वाले यात्रियों को संभलने तक का मौक़ा नहीं मिला.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये भयानक हादसा जलगांव के परांडा नाम के रेलवे स्टेशन के पास हुआ. बताया गया कि लखनऊ से मुंबई के बीच चलने के वाली पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफ़वाह फैली थी. उसी चक्कर में ट्रेन में बैठे लोग घबराकर नीचे कूदे और दूसरी तरफ़ से आने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस उन्हें कुचलते हुए निकल गई.
इस हादसे के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे लोग दूसरी ट्रेन को आती देख पटरी से हट क्यों नहीं पाए. वहीं कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ड्राइवर ने वक्त रहते ट्रेन को ब्रेक क्यों नहीं लगा पाया.
रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अलार्म चैन पुलिंग के बाद पुष्पक एक्सप्रेस के पायलट ने नियमानुसार ट्रेन की फ्लैशर लाइट ऑन कर दी थी. वहीं कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक ने भी इसे नोटिस किया और ट्रेन ब्रेकिंग शुरू की. जिस जगह यह घटना हुई, वहां ट्रैक लगभग 2 डिग्री कर्वेचर (मुड़ा हुआ था). इस कारण ट्रैक पर उतरे लोग कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन को देख नहीं पाए. वहीं दूसरे ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन यह हादसा रुक नहीं पाया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और दूसरे अधिकारियों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और सभी घायलों के समुचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 22, 2025, 21:32 IST
न लोग पटरी से हटे, न ट्रेन में लगा ब्रेक...जलगांव में कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा