Last Updated:January 22, 2025, 18:48 IST
JDU Sacks Manipur Unit Chief: जनता दल यूनाइटेड में आज एक जोरदार ड्रामा देखने को मिला. जदयू के मणिपुर पार्टी चीफ ने राज्य की बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया. इसके बाद उनको पद से हटा दिया गया.
जदयू ने अपने मणिपुर यूनिट के अध्यक्ष को पद से हटा दिया है. (Image:PTI)
नई दिल्ली. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में आज एक जोरदार तमाशा देखने को मिला. पार्टी की मणिपुर यूनिट के अध्यक्ष ने बीजेपी के एन बीरेन सिंह की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापस लेने का एक लेटर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया. इसके बाद तो दिल्ली से लेकर पटना और मणिपुर तक बवाल मच गया. आनन-फानन में जदयू की पार्टी मशीनरी एक्टिव हुई और डैमेज कंट्रोल की कोशिशें तेज की गईं. तत्काल ही कड़ा फैसला लिया गया और जदयू के मणिपुर अध्यक्ष को हटाने का फरमान जारी करने का ऐलान किया गया. इस कार्रवाई से बीजेपी की नाराजगी को कम करने की कोशिश की गई.
जेदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम भ्रामक और निराधार है. पार्टी ने इसका संज्ञान लिया है और पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को उनके पद से हटा दिया गया है. हमने एनडीए का समर्थन किया है और हमारा समर्थन लगातार जारी है. मणिपुर में एनडीए सरकार आगे भी जारी रहेगी. राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि मणिपुर इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से कोई संवाद नहीं किया. मणिपुर के जदयू प्रमुख ने अपनी मर्जी से पत्र लिखा था. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अनुशासनहीनता पर उनके खिलाफ कार्रवाई करके पदमुक्त कर दिया गया है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मौजूदा हालात में हम एनडीए के साथ हैं और राज्य इकाई राज्य के विकास के लिए मणिपुर के लोगों की सेवा करना जारी रखेगी.
मणिपुर में BJP से नीतीश की पार्टी खफा, JDU ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लिया
गौरतलब है कि जदयू ने बुधवार को मणिपुर में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार से औपचारिक रूप से अपना समर्थन वापस ले लिया. मणिपुर में पार्टी की इकाई के अध्यक्ष क्षेत्रीमयुम बीरेन सिंह द्वारा जारी एक आधिकारिक पत्र में जेडी(यू) ने घोषणा की कि वह अब मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन नहीं करती है. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को लिखे लेटर में कहा गया है कि उनके एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को अब सदन में विपक्षी विधायक माना जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 18:48 IST