कर्नाटक एक्‍सप्रेस की चपेट में आने से 11 की मौत, रेल महकमे में मचा हड़कंप

2 hours ago

Last Updated:January 22, 2025, 18:52 IST

Train Accident News: महाराष्‍ट्र में बड़ा रेल हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई. दर्दनाक हादसे के बाद पूरे रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

कर्नाटक एक्‍सप्रेस की चपेट में आने से 11 की मौत, रेल महकमे में मचा हड़कंप

जलगांव में भीषण रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्‍वीर)

जलगांव (महाराष्‍ट्र). महाराष्‍ट्र के जलगांव से बड़ी खबर समाने आ रही है. तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई. एक के बाद एक 11 लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि स्‍टेशन पर एक ट्रेन पहले से रुकी हुई थी. ऐसे में कुछ यात्री ट्रेन से बाहर निकलकर पटरियों पर आ गए थे. उसी वक्‍त दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्‍सप्रेस पूरी रफ्तार के साथ आ रही थी. इसी दौरान कई यात्री दोनों ट्रेनों की चपेट में फंस गए और दर्दनाक हादसे में एक के बाद एक 11 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, भुसावल रेल मंडल में यह हादसा हुआ है. शुरू में बताया गया था कि ट्रेन में आग लगने की वजह से लोग कूदने लगे थे, जिस वजह से यह हादसा हुआ. इस अफवाह के चलते लोग ट्रेन से नीचे उतर गए. दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्‍सप्रेस ट्रेन रफ्तार में गुजर रही थी और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है. पुष्‍पक एक्‍सप्रेस ट्रेन से पैसेंजर्स उतर कर ट्रैक पर थे, तभी यह हादसा हुआ. ट्रेन की चपेट में आने से इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों के मारे जाने से मौके पर हाहाकार मच गया. सूचना मिलते ही रेल विभाग के आलाधिकारी फौरन मौके पर पहुंच गए.

IGI एयरपोर्ट पर हंसी- खुशी उतरा कपल, अफसरों ने एग्जिट गेट पर रोका, साइड में ले गए, फिर पसर गया सन्‍नाटा

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इतना बड़ा हादसा आखिरकार कैसे हो गया? रेल मंत्रालय के इग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटीद्व दिलीप कुमार ने बताया कि ACP (चेन पुलिंग ) करके कुछ कुछ यात्री पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से नीचे उतर गए थे. उसी वक्‍त कर्नाटक एक्‍सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी और पुष्‍पक एक्‍सप्रेस के पैसेंजर्स इसकी चपेट में आ गए. उन्‍होंने बताया कि भुसावल रेल डिवीजन के DRM घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. रेलवे की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के अधिकारी और बचाव दल के लोग भी घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं.

तकरीबन 3 दर्जन लोग घायल
आग की अफवाह पर पुष्‍पक एक्‍सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग कर रोक दिया गया. इसके बाद यात्री बाहर भागने लगे. उसी वक्‍त तेज रफ्तार कर्नाटक एक्‍सप्रेस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, 30 से 40 अन्‍य लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योग आदित्‍यनाथ ने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए घायलों को पर्याप्‍त इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है.

Location :

Jalgaon,Maharashtra

First Published :

January 22, 2025, 17:58 IST

homenation

कर्नाटक एक्‍सप्रेस की चपेट में आने से 11 की मौत, रेल महकमे में मचा हड़कंप

Read Full Article at Source