चमत्कार होते हैं! गुमशुदगी के 3 दशक बाद, 80 साल की महिला अपने परिवार से मिली

2 hours ago

Agency:Local18

Last Updated:January 22, 2025, 18:49 IST

Mumbai News: महाराष्ट्र के अहमदनगर की 80 वर्षीय महिला 30 साल बाद अपने परिवार से मिलीं. महिला अपनी याददाश्त खोकर नासिक में भटक रही थीं.

चमत्कार होते हैं! गुमशुदगी के 3 दशक बाद, 80 साल की महिला अपने परिवार से मिली

प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के अहमदनगर की रहने वाली एक 80 साल की महिला 30 साल पहले लापता हो गई थी. हालांकि, अब महिला 30 साल बाद अपने परिवार के साथ फिर से मिल गई हैं. ये ठाणे मानसिक अस्पताल के कर्मचारियों की मेहनत की वजह से संभव हो पाया है.

कैसे शुरू हुई ये कहानी
ये बात तीन दशक पुरानी है. दरअसल, महिला का 13 साल का एक बेटा था. जिसकी तमाल के पेड़ पर चढ़ने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी. इस दुखद घटना का महिला पर ऐसा असर पड़ा कि वो अपने घर से निकल गईं और लापता हो गईं. इस मामले पर ठाणे मानसिक अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नेताजी मुलिक ने बताया कि वो बहुत दुखी थीं और इस स्थिति को सहन नहीं कर सकीं.

नासिक पुलिस को इस हालत में मिली महिला
इसके बाद, महिला ने नासिक के पंचवटी क्षेत्र में कई साल भटकते हुए बिताए. दो साल पहले नासिक पुलिस को महिला खराब शारीरिक और मानसिक स्थिति में मिली. पुलिस को पता चला कि महिला अपनी याददाश्त खो चुकी है. जिसके बाद उन्हें ठाणे मानसिक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया. समय बीतता गया. समय के साथ महिला की स्थिति में सुधार होने लगा और अस्पताल की टीम ने उनके परिवार को खोजने का प्रयास शुरू किया.

पुलिस ने किया परिवार को ट्रेस
अस्पताल के कर्मचारियों ने धीरे-धीरे उनके होम टाउन के बारे में सुराग इकट्ठा किए. जिसके बाद, पुलिस ने अहमदनगर में उनके रिश्तेदारों को ट्रेस किया और 17 जनवरी को महिला की बहु, चचेरे भाई और भतीजे से बात की गई. इसके बाद महिला का परिवार अस्पताल आया और 30 साल बाद उनसे मिला. अब महिला का परिवार उन्हें अहमदनगर वापस ले गया है. डॉ. मुलिक ने कहा, “परिवार को एक साथ देखना हमारी सबसे बड़ी जीत है.”

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

January 22, 2025, 18:49 IST

homenation

चमत्कार होते हैं! गुमशुदगी के 3 दशक बाद, 80 साल की महिला अपने परिवार से मिली

Read Full Article at Source