ट्रेन में सवार हुई महिला, अचानक दर्द से कराहने लगी, पति की हालत खराब

2 hours ago

Agency:पीटीआई

Last Updated:January 22, 2025, 21:04 IST

Indian Railways News: भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए तमाम तरह के उपाय करता है. महिला यात्रियों के लिए खासतौर पर महिला कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाती है. भारतीय रेल ने एक बार फिर से दिल जीत लिया है.

ट्रेन में सवार हुई महिला, अचानक दर्द से कराहने लगी, पति की हालत खराब

गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन पर एक गर्भवती महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया. (सांकेतिक तस्‍वीर)

गुवाहाटी. इंडियन रेलवे का नेटवर्क पहाड़ से लेकर मैदान तक में है. इतना विशाल नेटवर्क होने के चलते रेलवे पर बड़ी जिम्‍मेदारी भी होती है. रेलवे प्रॉपर्टी के साथ ही पैसेंजर्स की सुरक्षा इसमें सबसे अहम है. सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए GRP (राजकीय रेल पुलिस) RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के जवानों को तैनात किया जाता है. ये जवान चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. RPF की टीम ने एक बार फिर से अपनी सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक गर्भव‍ती महिला का रेलवे स्‍टेशन पर सुरक्षित प्रसव कराया. रेलवे के डॉक्‍टर्स और RPF की मह‍िला टीम को जब रनिंग ट्रेन में पैसेंजसर की प्रसव पीड़ा के बारे में जानकारी मिली तो वे पहले से ही सतर्क हो गए. ट्रेन के गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन पर ठहरते ही लेबर पेन से कराह रही महिला को परिवार समेत ट्रेन से उतारा गया और उनकी डिलीवरी कराई गई. इसके बाद उन्‍हें नवजात बच्‍चे के साथ अस्‍पताल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, प्रेग्‍नेंट महिला अगरतला रेलवे स्‍टेशन पर परिवार के साथ रानी कमलापति एक्‍सप्रेस ट्रेन में सवार हुईं. उनको बरौनी (बिहार) जाना था. अगरतला रेलवे स्‍टेशन से ट्रेन के प्रस्‍थान करने के बाद सभी लोग हंसी-खुशी सफर कर रहे थे. इस बीच, महिला को लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) होने लगा. इससे परिवार की जान सांसत में आ गई. उनके माथे से पसीना टपकने लगा कि अब क्‍या किया जाए. चलती ट्रेन में कैसे इस मामले को संभाला जाए. ट्रेन में बैठे अन्‍य यात्री और ट्रेन में मौजूद रेलवे के अधिकारी भी चिंता में पड़ गए. इसकी सूचना तत्‍काल गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन को दी गई. इंफॉर्मेशन मिलते ही RPF की महिला टीम डॉक्‍टरों के साथ स्‍टेशन पर तैनात हो गई.

कर्नाटक एक्‍सप्रेस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत, रेल महकमे में मचा हड़कंप, हर तरफ अफरा तफरी

स्‍टेशन पर पहुंचते ही सब एक्टिव
नॉर्थईस्‍ट फंटियर रेलवे के प्रवक्‍ता कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि महिला को चलती ट्रेन में ही लेबर पेन होने लगा. उन्‍होंने बताया, ‘प्रेग्‍नेंट महिला पैसेंजर को ट्रेन में लेबर पेन होने लगा. सूचना मिलते ही हमारे अधिकारियों ने सभी जरूरी कदम उठाए. महिला पैसेंजर को गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन पर उतरने की सलाह दी गई.’ उन्‍होंने आगे बताया कि रानी कमलापति ट्रेन जैसे ही गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन पर पहुंची, RPF की महिला टीम और रेलवे के डॉक्‍टर्स मौके पर पहुंच गए. किशोर शर्मा के अुनसार, महिला का प्‍लेटफॉर्म नंबर 4 पर सुरक्षित प्रसव कराया गया.

डिलीवरी के बाद महिला को भेजा अस्‍पताल
लेबर पेन से कराह रही महिला को ट्रेन से उतारकर रेलवे स्‍टेशन पर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया. इसके बाद उन्‍हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल भेजा गया, ताकि जच्‍चा और बच्‍चा को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इस दौरान महिला के पति भी उनके साथ थे. रेलवे डॉक्‍टरों ने बताया कि मां और नवजात ठीक हैं. उन्‍हें किसी तरह की दिक्‍कत नहीं है, लेकिन डॉक्‍टरों की न‍िगरानी जरूरी है, इसलिए उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया.

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

First Published :

January 22, 2025, 21:04 IST

homenation

ट्रेन में सवार हुई महिला, अचानक दर्द से कराहने लगी, पति की हालत खराब

Read Full Article at Source