Agency:भाषा
Last Updated:January 22, 2025, 23:16 IST
BJP सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने AAP पर हमला बोलते हुए पूछा कि केजरीवाल ने मध्यम वर्ग के लिए क्या किया है. उन्होंने बिजली दरें और स्वच्छ पेयजल की कमी पर भी सवाल उठाए.
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल से मध्यम वर्ग के लिए किए कार्य पूछे.बिजली दरें और स्वच्छ पेयजल की कमी पर सवाल उठाए.AAP ने मध्यम वर्ग के लिए घोषणापत्र जारी किया.नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) पर उसके विशेष घोषणापत्र को लेकर हमला बोला और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से पूछा कि उन्होंने अपनी सरकार में मध्यम वर्ग के लिए क्या किया है. उन्होंने विभिन्न नागरिक मुद्दों को लेकर भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. बिधूड़ी ने कहा कि ‘मध्यम वर्ग की मांगों को केंद्र के सामने रखने से पहले केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले दस सालों में दिल्ली में मध्यम वर्ग के लिए क्या किया है.’
आम आदमी पार्टी ने बजट सत्र से पहले बुधवार को मध्यम वर्ग के लिए घोषणापत्र जारी किया, जिसमें केंद्र के समक्ष शिक्षा, स्वास्थ्य, कर छूट और पेंशन से संबंधित सात मांगें उठाई गईं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणापत्र में आठवें वेतन आयोग के तहत सभी श्रेणियों के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत की मांग की. बिधूड़ी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में मध्यम वर्ग के लिए जो उपदेश देते हैं, उसपर वह खड़ा नहीं उतर पाये हैं. उन्होंने कहा कि ‘अधिभार के नाम पर दिल्ली में बिजली की दरें देश में सबसे महंगी हो गई हैं। लोग बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं, क्योंकि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है.’
केजरीवाल पर पंजाब की सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप
वहीं बीजेपी के नेता परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर विधानसभा चुनाव में हार के डर से नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब की आधिकारिक मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आप की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि नई दिल्ली में ‘आसन्न’ हार से हताश आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पार्टी शासित पंजाब सरकार की मदद से, केवल दिखावे के लिए निर्वाचन क्षेत्र की झुग्गियों में चीनी सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं.
चीनी सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए खतरा
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘जल्दबाजी’ में लगाए गए चीनी सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. वर्मा ने आरोप लगाया कि ‘पंजाब सरकार के शिक्षकों और कर्मचारियों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. ये लोग खुद को आप कार्यकर्ता दिखा रहे हैं.’ उन्होंने दावा किया कि अमृतसर के रहने वाले पंजाब सरकार के दो शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 23:16 IST