'में चोर हूं, मैं अपन गुनाह...', महिला और उनकी 3 बेटियों संग कैसा सलूक

2 hours ago

Last Updated:January 22, 2025, 23:13 IST

Ludhiana News: पंजाब का नाम लेते ही लहलहाते खेत और खुशहाल लोग की तस्‍वीर आखें के सामने तैरने लगती है. उसी पंजाब से ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है.

'में चोर हूं, मैं अपन गुनाह...', महिला और उनकी 3 बेटियों संग कैसा सलूक

महिला, उनकी तीन बेटियों और एक युवक का चेहरा काला कर उसे सार्वजनिक तौर पर घुमाया गया.

लुधियाना. पंजाब से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. लुधियाना में एक कपडा फैक्ट्री मालिक ने महिला के साथ ही उनकी 3 बेटियों और एक युवक का मुंह काला कर उन्‍हें सरेआम घुमाया. उनके गले में मैं चोर हूं की तख्ती भी पहना दी थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मचा हुआ है. आरोपी कपड़ा फैक्ट्री मालिक ने महिला, उसकी 3 बेटियों और एक युवक का मुंह काला कर दिया और सभी के गलों में तख्ती पहनाई गई जिसपर लिखा था- मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही/रहा हूं’.

इस घटना की वीडियो एक वीडियो सामने आया है. पीड़ित लड़कियों में से एक लड़की की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी. अब उन्‍हें सार्वजनिक तौर पर बदनाम कर दिया गया. फैक्ट्री मालिक ने इन पर चोरी का आरोप लगाते हुए यह सब किया. मौके पर मौजूद लोगों ने महिलाओं और युवक को बचाने के बजाय वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लोग बस तमाशबीन बन देखते रहे. उनपर कपड़े चुराने का आरोप था. घटना लुधियाना के एकजोत नगर इलाके की है. कथित तौर पर उन्हें पीटा भी गया. उनके चेहरों पर जबरन कालिख पोत दी गई और तख्तियों पर “मैं चोर हूं, मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूं” शब्द लिख दिए. इसके बाद इलाके में उनका परेड भी कराया गया.

Location :

Ludhiana,Punjab

First Published :

January 22, 2025, 23:10 IST

homenation

'में चोर हूं, मैं अपन गुनाह...', महिला और उनकी 3 बेटियों संग कैसा सलूक

Read Full Article at Source