आग की अफवाह, ट्रेन से कूद गए लोग... फिर हुई अनहोनी, मच गई चीखपुकार

2 hours ago

Agency:News18Hindi

Last Updated:January 22, 2025, 18:55 IST

Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. तभी इसमें आग लगने की फैलने से अफरातफरी मच गई. इसे घबराए ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. हालांकि जान बचाने की उनकी यह कोशिश ही भ...और पढ़ें

आग की अफवाह, ट्रेन से कूद गए लोग... फिर हुई अनहोनी, मच गई चीखपुकार

पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी, तभी जलगांव के पास बड़ा हादसा हो गया.

जलगांव. महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर अचानक से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यहां एक अफवाह की वजह से बड़ा हादसा हो गया. दरअसल पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के बाद ट्रेन में लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया.

यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई. यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी. ठीक उसी वक्त मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, यह साफ नहीं हो पाया है.

जलगांव एसपी ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया. इस हादसे में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Location :

Jalgaon,Maharashtra

First Published :

January 22, 2025, 18:55 IST

homemaharashtra

आग की अफवाह, ट्रेन से कूद गए लोग... फिर हुई अनहोनी, मच गई चीखपुकार

Read Full Article at Source