अब ‘लिटिल इंडिया’ तक पहुंचना हुआ आसान, इंडिगो ने इस शहर से शुरू की नई फ्लाइट

2 hours ago

Last Updated:January 22, 2025, 16:27 IST

Indigo Flight to ‘Little India’: इंडिगो ने रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने के लिए एक नई फ्लाइट लांच की है. यह फ्लाइट ‘लिटिल इंडिया’ से माया नगरी के बीच ऑपरेट होगी. फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो...और पढ़ें

अब ‘लिटिल इंडिया’ तक पहुंचना हुआ आसान, इंडिगो ने इस शहर से शुरू की नई फ्लाइट

Indigo Flight to ‘Little India’: अब आपके लिए ‘लिटिल इंडिया’ तक पहुंचना आसान होने वाला है. इंडिगो जल्‍द ही ‘मायानगरी’ से ‘लिटिल इंडिया’ के बीच अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. एयरलाइंस ने इस फ्लाइट का ऑपरेशन एक मार्च से शुरू करने की बात कही है. एक मार्च से मायानगरी और लिटिल इंडिया के बीच डेली फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा.

दरअसल, यहां पर उड़ीसा के उभरते हुए औद्योगिक और सांस्‍कृतिक शहर झारसुगुड़ा शहर की बात की जा रही है. विभिन्‍न विविधताओं से भरे झारसुगुड़ा में डाइवर्स डेमोग्रॉफी के साथ-साथ विभिन्‍न भाषाओं और संस्‍कृतियों का संगम भी देखा जा सकता है. शायद यही वजह है कि उड़ीसा के झारसुगुड़ा शहर को ‘लिटिल इंडिया’ के तौर पर भी पहचाना जाता है.

झरने, मंदिर और गुफाएं हैं आकर्षण का केंद्र
यहां आपको यह भी बता दें कि झारसुगुड़ा में मेटल और सीमेंट का बड़ा कारोबार है. साथ ही, इलाके में इर्द गिर्द थर्मल पावर प्‍लांट और खनन क्षेत्र भी है. यहां के टूरिस्‍ट प्‍वाइंट की बात करें तो कोइलीघुघर झरना, राम चंडी मंदिर, झाड़ेश्वर मंदिर, पिकोलगुघर धारा, गुजा पहाड़, उलपगढ़ पहाड़ी किले, बाबाडेरा गुफा जैसे तमाम स्‍थान पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

झारसुगुड़ा के लिए इंडिगो की है चौथी फ्लाइट
झारसुगुड़ा के लिए इंडिगो की चौथी फ्लाइट यह चौथी फ्लाइट है. इंडिगो अभी तक बेंगलुरू, दिल्‍ली और कोलकाता से झारसुगुड़ा के बीच फ्लाइट का ऑपरेशन कर रही थी. अब 1 मार्च से मुंबई से झारसुगुड़ा के बीच फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू होने जा रही है. एयरलाइंस के अनुसार, मुंबई से झारसुगुड़ा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-811 होगा.

इस समय पर होगा फ्लाइट का ऑपरेशन
मुंबई से यह फ्लाइट सुबह करीब 10:55 बजे रवाना होगी और करीब दो घंटे पांच मिनट का सफर कर दोपहर एक बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगी. वहीं, झारसुगुड़ा से मुंबई आने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-5155 होगा. यह फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे टेकऑफ होकर शाम करीब 6:15 बजे मुंबई एयरपोर्ट में लैंड करेगी. इस फ्लाइट के लिए एयरलाइंस ने बुकिंग शुरू कर दी है.

First Published :

January 22, 2025, 16:27 IST

homebusiness

अब ‘लिटिल इंडिया’ तक पहुंचना हुआ आसान, इंडिगो ने इस शहर से शुरू की नई फ्लाइट

Read Full Article at Source