12वीं पास शख्स को इस योजना से मिला लोन, शुरू किया काम, अब हर महीने 60,000 कमाई

3 hours ago

Agency:Local18

Last Updated:January 22, 2025, 15:16 IST

Shri Vajpayee Bankable Yojana: सरकार की योजनाओं से जामनगर के युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं. राजेशभाई ने लोन लेकर ब्रास का व्यवसाय शुरू किया और अब महीने में 60,000 रुपये कमा रहे हैं.

12वीं पास शख्स को इस योजना से मिला लोन, शुरू किया काम, अब हर महीने 60,000 कमाई

सरकार की योजना से चमकी युवाओं की किस्मत

जामनगर: उद्योग धंधों और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों में कई योजनाएं लागू की गई हैं. इनका लाभ उठाकर कई लोग आज सशक्त हो गए हैं. ऐसे ही एक व्यापारी जामनगर में भी रहते हैं. जो पहले नौकरी करते थे, बाद में सरकार की योजना का लाभ लेकर लोन प्राप्त किया और मशीनें खरीदीं. अब उन्होंने घर का व्यवसाय शुरू किया है और महीने में 60,000 रुपये की कमाई कर रहे हैं.

सरकार द्वारा उद्योगपतियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं. जिनकी जानकारी जिला उद्योग केंद्र से मिलती है. जामनगर जिले में चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 1633 लोगों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भरता हासिल की है.

जिला उद्योग केंद्र के दर्शित भट्ट ने बताया कि “श्री वाजपेयी बैंकएबल योजना” के माध्यम से वित्तीय सहायता और सब्सिडी दी जाती है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से 326 आवेदन और शहरी क्षेत्रों से 689 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 439 अभी मंजूर हुए हैं और 576 आवेदन अभी भी लंबित हैं. मंजूर हुए आवेदनों के तहत 347.42 लाख रुपये का लोन दिया गया है. जबकि “मानव कल्याण योजना” के तहत विभिन्न छोटे इकाइयों के लिए उपकरण दिए जाते हैं. इसके अलावा “पीएमईजीपी” बड़े उद्योगों को वित्तीय सहायता और सब्सिडी प्रदान करता है और “दत्तोपंत ठेंगड़ी कारीगर ब्याज सहायता योजना” जैसी विभिन्न योजनाएं भी लागू हैं.

मुर्गी फार्म खोलें या भैंस खरीदें, ये सरकार दे रही है सब्सिडी और लोन, जानिए कैसे

12 लाख रुपये का लोन लेकर मशीन खरीदी
कथीरिया राजेशभाई ने बताया कि “मैंने सरकार की लोन सहायता का लाभ लेकर घर का कारखाना शुरू किया है. बैंक से लगभग 12 लाख रुपये का लोन लेकर मशीन खरीदी और अब ब्रास के ऑर्डर लेकर कंपनी की जरूरत के अनुसार माल बनाकर देते हैं. महीने में लगभग 60,000 रुपये की कमाई हो जाती है. इसके अलावा स्वतंत्र धंधा भी मिलता है.”

‘अच्छी कमाई हो रही है’
राजेशभाई कथीरिया ने बताया कि “मैंने 12वीं तक की पढ़ाई की है और कारखाने में नौकरी करता था, जहां केवल 5000 रुपये वेतन मिलता था. उसकी तुलना में हमने लोन लेकर धंधा शुरू किया और अब अच्छी कमाई कर रहे हैं और भविष्य में आगे बढ़ने के अवसर भी मिल रहे हैं. जामनगर ब्रास सिटी होने के कारण ब्रास की वस्तुओं की अच्छी मांग रहती है. इस व्यापारी ने सरकार की योजना के माध्यम से ब्रास की मशीनें लीं और अब अच्छी कमाई कर रहे हैं.”

First Published :

January 22, 2025, 15:15 IST

homenation

12वीं पास शख्स को इस योजना से मिला लोन, शुरू किया काम, अब हर महीने 60,000 कमाई

Read Full Article at Source