फीस नहीं भरी तो 14 साल की बच्ची को किया जलील! छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

3 hours ago

Agency:Local18

Last Updated:January 22, 2025, 17:51 IST

Surat 8th class student death: सूरत में 14 साल की एक छात्रा ने आत्मकहत्या कर ली. परिवार का आरोप है कि फीस न भरने पर स्कूल ने उसपर मानसिक दबाव बनाया.

फीस नहीं भरी तो 14 साल की बच्ची को किया जलील! छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के सूरत से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां कक्षा 8 की छात्रा ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. उस वक्त उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया कि उसे स्कूल में परीक्षा देने से रोका गया था क्योंकि उसकी स्कूल फीस नहीं जमा थी. इसी कारण स्कूल द्वारा बच्ची पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा था.

पिता ने लगाए आरोप
छात्रा के पिता, राजू खटीक, ने आरोप लगाया कि स्कूल की इस सख्ती और बार-बार फीस का दबाव बनाने से उनकी बेटी तनाव में आ गई थी. उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी ने उत्तरायण के पहले परीक्षा दी थी, तो उसे परीक्षा देने नहीं दिया गया और कक्षा के बाहर खड़ा किया गया. स्कूल में इस घटना के बाद वो घर आई और रोते हुए बताने लगी कि उसे फीस न चुकाने के कारण परीक्षा नहीं लेने दिया गया. इसके बाद पिता ने बच्ची को आश्वासन दिया कि वो अगले महीने फीस चुका देंगे.

पुलिस ने क्या कहा?
गोडादरा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक हर्षद आचार्य ने कहा कि फिलहाल आत्महत्या की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया, “हमने परिवार, सहपाठियों, पड़ोसियों और स्कूल प्रबंधन से बयान लिए हैं. घटना की गहराई से जांच की जा रही है. अभी तक यह कहना मुश्किल है कि छात्रा की आत्महत्या का सीधा कारण स्कूल की प्रताड़ना थी.”

शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच
जिला शिक्षा अधिकारी एचएच राज्यगुरु ने बताया कि घटना की जांच के लिए विभाग ने कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, “स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करेगा.”

कई सवाल 
यह घटना उन सवालों को फिर से खड़ा करती है, जो स्कूलों में फीस के दबाव और बच्चों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभावों से जुड़े हैं. क्या फीस न भर पाने वाले बच्चों को मानसिक प्रताड़ना देना उचित है? इस घटना ने अभिभावकों और समाज को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस और शिक्षा विभाग ने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

First Published :

January 22, 2025, 17:51 IST

homenation

फीस नहीं भरी तो 14 साल की बच्ची को किया जलील! छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

Read Full Article at Source