Clean Air Cans: दिल्ली समेत भारत के कई शहर प्रदूषण की चपेट में हैं और लोग गैस चैंबर में सांस लेने को मजबूर है. राजधानी दिल्ली कि हवा अब भी जहरीली है और कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार चला गया है. पाकिस्तान के लाहौर में सोमवार को एक्यूआई 1900 पहुंच गया, जिससे लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है. प्रदूषण कम करने के लिए हर जगह अलग-अलग कदम उठाए जा रहा हैं, लेकिन स्थिति कंट्रोल नहीं हो रहा है. इस बीच एक कंपनी सामने आई है, जो साफ हवा बेच रही है. लेकिन, इसकी कीमत सुनकर आपके मुंह से यहीं निकलेगा- कलियुग है भाया!
400 ml हवा की कीमत 906 रुपये
साफ हवा बेचने का कारोबार इटली की संचार कंपनी इटलीकॉमुनिका (ItalyComunica) ने शुरू किया है. कंपनी का कहना है कि उसने इटली के कोमो झील की हवा को बोतलबंद किया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इटलीकॉमुनिका ने साफ हवा की एक केन की कीमत €9.90 यानी करीब $11 यानी करीब 906 रुपये रखी है. 906 रुपये आपको इटली के कोमो झील से कलेक्ट की गई 40 मिलीलीटर हवा मिलेगी.
कोमो लेक टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय
बता दें कि इटली की कोमो झील (Lake Como) ऐसा टूरिस्ट प्लेस है, जो इसकी सुंदरता की वजह से पिछले कुछ सालों में पर्यटकों के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है. लेक के पास ही हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी का घर है, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ जाती है. इसके अलावा इस लेक में 'कैसीनो रोयाले' और 'हाउस ऑफ गुच्ची' सहित कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
लोम्बार्डी टूरिज्म ब्यूरो के अनुसार, 2023 में 5.6 मिलियन से अधिक लोग कोमो लेक घूमने पहुंचे थे और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. कोमो लेक घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या को भुनाने के लिए मार्केटिंग विशेषज्ञ डेविड एबागनेल ने साल 2022 में अपने हनीमून पर सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स के इतने सारे पोस्टर देखने के बाद एक ई-कॉमर्स साइट बनाई, जो लेक कोमो पोस्टर बेच रही है.
इटलीकॉमुनिका (ItalyComunica) के एक प्रवक्ता ने सोमवार को सीएनएन को बताया कि उनकी नई पहल डिब्बाबंद हवा को बेचने का लक्ष्य यहां आने वाले टूरिस्ट के लिए एक यादगार के तौर पर बनाना है, जिसे पर्यटक आसानी से सूटकेस में ले जा सकते हैं.