कहर या करिश्मा...रेगिस्तान से भरे मुस्लिम देश में अचानक हो गई बर्फबारी, लोग भी रह गए दंग

2 weeks ago

Saudi Arabia Snowfall: सऊदी अरब का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल क्या आता है. रेत और रेगिस्तान. लेकिन जो ताजा तस्वीरें सऊदी अरब से सामने आ रही हैं, उनमें  रेगिस्तान बर्फिस्तान में बदल गया है. और रेत की वादियों में हर तरफ बर्फ की चादर बिछी है. तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है ये सऊदी अरब नहीं अंटार्टिका का कोई इलाका हो क्योंकि यहां हर तरफ इतनी बर्फ और बर्फ के गोले नजर आ रहे हैं. यह सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार है, जब वहां बर्फ गिरी है. 

दरअसल सऊदी का ये हाल अचानक हुई ओलों की बारिश के बाद हुआ. चंद मिनटों में इतने ओले गिरे कि रेत के रेगिस्तान बर्फिस्तान बन गए. और सड़क से मैदान तक बर्फीले ओलों की चादर नजर आने लगी. ओलों की चादर से लिपटे हाईवे से गाड़ियां गुजर रही हैं  तो ड्रोन से ली गई एक तस्वीर में रेत के टीले किसी बर्फीले पहाड़ की तरह नजर आ रहे हैं.

Heavy hails fall on the road between Hail and Rafha in Saudi Arabia  (02.11.2024)

TELEGRAM JOIN https://t.co/9cTkji4D9S pic.twitter.com/YwmSWGdfBK

— Disaster News (@Top_Disaster) November 2, 2024

एक तस्वीर तो और भी दिलचस्प है, जिसमें रेत के मैदान और उनपर बिछे ओले साफ नजर आ रहे हैं. सऊदी के लोग इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते नजर आए. दरअसल ग्लोबल वार्मिंग के चलते दुनिया ने मौसम में कई उलटफेर देखे. इन्हीं में से एक है रेगिस्तान में कभी बाढ़ तो कभी ओलों की बारिश.

Aerial photography of the Hail-Rafha road.
Saturday 4/30/1446 AH
November 2, 2024 pic.twitter.com/hxbdP2kPNS

— Saudi-Expatriates.com (@saudiexpat) November 3, 2024

सऊदी अरब ही इकलौता ऐसा देश नहीं है जो असामान्य मौसम पैटर्न का सामना कर रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भी इसी तरह के मौसम की मार झेल रहा है.  14 अक्टूबर को, यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने कई क्षेत्रों में संभावित वर्षा, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना के बारे में अलर्ट जारी किया था. यूएई के मौसम विभाग ने इन परिवर्तनों को अरब सागर से ओमान की ओर बढ़ने वाले निम्न दबाव प्रणालियों के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसने पूरे क्षेत्र में मौसम की स्थिति को प्रभावित किया.

Read Full Article at Source