Last Updated:December 15, 2025, 18:43 IST
Who is Nitin Nabin, New BJP President: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के बीजेपी नेता नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. नीतिन नबीन ने दिल्ली से पढ़ाई की लेकिन बीच में उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. आइए आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते हैं. साथ ही यह भी बताते हैं कि नीतिन नबीन ने किस स्कूल से अपनी पढ़ाई लिखाई की है?
BJP, Bhartiya Janata Party, Who is Nitin Nabin new working bjp president: नितिन नबीन ने कहां से की है पढ़ाई?Who is Nitin Nabin, New BJP President: बीजेपी ने बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री और युवा नेता नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.जिसके बाद उनकी ताजपोशी और उनका नाम सुर्खियों में है.उन्होंने मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2026 में नितिन को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा. पार्टी अप्रैल में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसे अप्रूव करेगी. पीएम मोदी ने नितिन को बधाई देते हुए X पर लिखा कि वे मेहनती कार्यकर्ता हैं, युवा और संगठन का अच्छा अनुभव रखते हैं. बिहार में विधायक और कई बार मंत्री रह चुके नितिन का प्रभावशाली रिकॉर्ड है.आइए जानते हैं कि नितिन नबीन की पढ़ाई लिखाई कहां से हुई और उनको बीच में अपनी पढाई क्यों छोडनी पडी?
Nitin Nabin BJP Education: नीतिन नबीन ने कहां से की पढ़ाई?
नितिन नबीन की शुरुआती पढ़ाई पटना के संत माइकल हाई स्कूल से हुई. वहां से 1996 में CBSE से 10वीं पास की. फिर 12वीं के लिए दिल्ली चले गए और 1998 में CSKM पब्लिक स्कूल नई दिल्ली से इंटरमीडिएट पूरा किया. ये डिटेल उनके चुनावी एफिडेविट में दर्ज है. कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि वे ग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे थे लेकिन पिता बीजेपी नेता और विधायक नवीन किशोर सिन्हा का आकस्मिक निधन हो गया जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पडी और सक्रिय राजनीति में आ गए. पिता की विरासत को आगे बढ़ाया.
Nitin Nabin BJP Biography: लगातार 5 बार रहे विधायक
नितिन नबीन पिछले दो दशक से बीजेपी से जुड़े हैं. वे बिहार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने 2006 में पटना (पश्चिम)से उपचुनाव जीतकर विधानसभा में एंट्री की. उसके बाद बांकीपुर सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं. 2010, 2015, 2020 और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की. 2025 चुनाव में बांकीपुर से 98,299 वोट लेकर राजद की रेखा कुमारी को 51,936 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया. वर्तमान में वे बिहार के बांकीपुर विधानसभा से विधायक हैं. 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उन्हें सह-प्रभारी बनाया गया था.
Bihar Minister Nitin Nabin: कानून से लेकर सड़क निर्माण तक
नितिन नबीन बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वे कानून और न्याय, शहरी विकास और आवास विभाग संभाल रहे हैं. 2021 से 2022 के बीच सड़क निर्माण मंत्री भी रहे. पांच बार विधायक बनने का रिकॉर्ड और मंत्री के रूप में प्रभावशाली काम ने उन्हें पार्टी में ऊंचा मुकाम दिलाया.
BJP New President: BJP में नई जिम्मेदारी
14 दिसंबर 2025 को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. ये पद आमतौर पर औपचारिक होता है.पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनाते हैं फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष. जनवरी 2026 में उन्हें औपचारिक अध्यक्ष बनाया जा सकता है. ये नियुक्ति बिहार में BJP की मजबूती और युवा नेतृत्व को प्रमोट करने की दिशा में बड़ा कदम है.नितिन नबीन की कहानी मेहनत और विरासत की मिसाल है.दिल्ली से पढ़ाई, बिहार में राजनीति और अब दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी.
About the Author
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्सेस स्टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व ...और पढ़ें
First Published :
December 15, 2025, 18:43 IST

3 hours ago
