कांग्रेस अपने गढ़ नागौर और सीकर में नहीं उतार सकी खुद के प्रत्याशी, गठबंधन...

1 month ago

राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का दावा है कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. लेकिन हमने शीर्ष नेतृत्व के आदेशों और गठबंधन को ध्यान में रखते ये सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है.

राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का दावा है कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. लेकिन हमने शीर्ष नेतृत्व के आदेशों और गठबंधन को ध्यान में रखते ये सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है.

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनावों में सियासत की बिसात बिछ गई है. राष्ट्रीय पार्टियों के साथ अन्य पार्टियों के गठबंधन पर टिकटों का बंटवारा भी हो गया है. राजस्थान में कांग्रेस ने सीकर और नागौर लोकसभा क्षेत्र को अपने गठबंधन सहयोगी पार्टियों को दे दी है. ये वो लोकसभा क्षेत्र हैं जहां पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन किया था. राजनीति के जानकारों की मानें तो ये दोनों ही सीटें कांग्रेस के लिए गठबंधन की मजबूरी भी बन गया था. दोनों सीटों पर कांग्रेस अपने वोट बैंक को एकजुट रखना चाहती है.

नागौर में आरएलपी और सीकर में माकपा समर्थक वोटों की उपस्थिति ठीकठाक है. दोनों ही क्षेत्रों में कांग्रेस चाहती थी कि उसे उसके समर्थकों के साथ इनका भी साथ मिल जाए तो उसका वोट बैंक बढ़ सकता है. लेकिन वह इन दोनों सीटों पर अपना प्रत्याशी नहीं उतार सकी. इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का दावा है कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. लेकिन हमें शीर्ष नेतृत्व के आदेशों और गठबंधन को ध्यान में रखते ये सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है.

सीकर लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. इनमें कांग्रेस के पास पांच और भाजपा के पास तीन सीटें हैं. वही नागौर 4 सीटों पर कांग्रेस काबिज है तो 2 पर भाजपा, एक पर आरएलपी और एक पर निर्दलीय है. दोनों ही सीटों पर विधानसभा चुनाव परिणामों को देखते हुए कांग्रेस पूरे प्रदेश के मुकाबले इनमें मजबूत स्थिति में है लेकिन फिर भी वह इन पर अपना खुद का प्रत्याशी नहीं उतार सकी। इसकी कसक स्थानीय नेताओं में देखी जा सकती है.

नागौर से हनुमान बेनीवाल उतरे हैं चुनावी रण में
नागौर लोकसभा सीट के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 21 लाख 42 हजार 967 मतदाता हैं. नागौर में 19 अप्रेल को मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. इन मतदाताओं में 11 लाख 7 हजार 801 पुरुष और 10 लाख 35 हजार 128 महिला मतदाता हैं. कांग्रेस ने यह सीट आरएलपी के साथ गठबंधन में छोड़ी है. आरएलपी से यहां हनुमान बेनीवाल चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनके सामने बीजेपी की ज्योति मिर्धा चुनाव मैदान में है.

सीकर से कामरेड अमराराम उतरे हैं चुनाव मैदान में
सीकर लोकसभा क्षेत्र सीट के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 22 लाख 10 हजार 642 मतदाता हैं. यहां कांग्रेस ने यह सीट सीपीएम के लिए छोड़ी है. इस सीट पर सीपीएम से अमराराम चुनाव मैदान में हैं. वे पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में दांतारामगढ़ से चुनाव हार गए थे. अमराराम वहां तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें लगभग 21 हजार वोट मिले थे. अमराराम तीन बार धोद और एक बार दांतारामगढ़ से विधायक रह चुके हैं. यहां से बीजेपी ने अपने दो बार के लगातार सांसद स्वामी सुमेधानंद को चुनाव मैदान में उतार रखा है.

.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 14:54 IST

Read Full Article at Source