कांग्रेस में बवाल! पटना ऑफिस की कलह पर तारिक अनवर के तीखे सवाल

42 minutes ago

Last Updated:November 21, 2025, 20:37 IST

Congress News: बिहार चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में खुली कलह सामने आ गई है. पटना के सदाकत आश्रम में 43 नेताओं को नोटिस भेजे जाने के खिलाफ जोरदार हंगामा हुआ. पप्पू यादव के पहुंचते ही नारेबाज़ी और बढ़ गई. इसी बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पूछा कि समीक्षा बैठक की जगह नोटिस क्यों जारी किए गए और धरने की नौबत क्यों आई?

कांग्रेस में बवाल! पटना ऑफिस की कलह पर तारिक अनवर के तीखे सवालतारिक अनवर ने नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए तुरंत समीक्षा बैठक की मांग की.

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन एक बार फिर खुली कलह की चपेट में आ गया है. पार्टी के भीतर शुरू हुई नाराजगी अब सड़कों से होते हुए पटना के सदाकत आश्रम मुख्यालय तक पहुंच गई है. शुक्रवार को जिस तरह पार्टी कार्यालय में हंगामा, नखरेबाजी और नेताओं का धरना देखने को मिला, उसने साफ संकेत दे दिया कि बिहार कांग्रेस गहरे संगठनात्मक संकट से गुजर रही है. इस अफरा-तफरी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए प्रदेश नेतृत्व की कार्यशैली पर कड़े शब्दों में निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि इतनी शर्मनाक हार के बाद तुरंत समीक्षा बैठक होनी चाहिए थी, लेकिन नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजकर हालात और बिगाड़ दिए गए. उन्होंने पूछा, “धरना देने की जरूरत आखिर क्यों पड़ी?”

चुनाव में हुई शर्मनाक हार के बाद प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को अविलंब समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए थी। साथ ही, जिन लोगों की इस हार में प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका रही है, उन्हें नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए स्वयं अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए था।
धरना देने की ज़रोरत आखिर क्यों पड़ी ?

नोटिस से बिगड़े हालात- 43 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से भड़का गुस्सा

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने 43 पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को “पार्टी-विरोधी गतिविधियों” के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. यह कार्रवाई कई नेताओं को बेहद नागवार गुजरी और उन्होंने खुलकर विरोध शुरू कर दिया.

उनका आरोप है कि प्रदेश नेतृत्व पिछले कई सालों से संगठन को कमजोर कर रहा है और जमीनी कार्यकर्ताओं व अनुभवी नेताओं को लगातार दरकिनार किया जा रहा है. विरोध कर रहे नेताओं ने कहा कि फैसले अब कुछ चुनिंदा लोगों तक सिमट गए हैं. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है.

पटना मुख्यालय में हंगामा: पप्पू यादव आए तो और भड़की भीड़

नोटिस से नाराज नेता शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए. हाथों में पोस्टर, नारों की गूंज और नेताओं का गुस्सा-सदाकत आश्रम का माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका था. इसी दौरान जैसे ही सांसद पप्पू यादव के आने की सूचना मिली, विरोध कर रहे नेताओं का असंतोष और तेज हो गया. पप्पू यादव के भीतर आते ही नारेबाज़ी बढ़ गई- “पप्पू यादव वापस जाओ!” “बाहरी दखल बंद करो!” जैसे नारे लगने लगे.

कुछ नेताओं का कहना था कि, “पार्टी को बचाना है तो पहले बाहरी दखल खत्म होना चाहिए.”स्थिति बिगड़ते देख पप्पू यादव थोड़ी देर रुककर वापस लौट गए.

तारिक अनवर का वार: हार पर समीक्षा होनी थी, नोटिस क्यों?

हंगामे के कुछ घंटे बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “चुनाव में हुई शर्मनाक हार के बाद प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को अविलंब समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए थी. जिन लोगों की इस हार में प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका रही है, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए था. धरना देने की जरूरत आखिर क्यों पड़ी?”

उनका यह बयान साफ दिखाता है कि असंतोष सिर्फ नोटिस पाने वाले नेताओं तक सीमित नहीं, बल्कि पार्टी के शीर्ष स्तर तक फैल चुका है.

क्या बिहार कांग्रेस अब बड़े बदलाव की ओर?

बिहार कांग्रेस पिछले कई चुनावों से लगातार कमजोर होती जा रही है. नेताओं का आरोप है कि:

संगठन की नीतियां कार्यकर्ताओं से दूर हो गई हैं. फैसले एक छोटे समूह के हाथ में केंद्रित हैं. जमीनी स्तर पर तालमेल खत्म हो रहा है.

ऐसे माहौल में यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस बड़े बदलावों के दौर से गुजरने वाली है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 21, 2025, 20:37 IST

homenation

कांग्रेस में बवाल! पटना ऑफिस की कलह पर तारिक अनवर के तीखे सवाल

Read Full Article at Source