कित-कित वाले सांसद का नया वीडियो, गडकरी के साथ कल्याण बनर्जी का नया ड्रामा

1 hour ago

Last Updated:December 17, 2025, 22:15 IST

Kalyan Banerjee Viral Video: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संसद परिसर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बनर्जी घुसपैठियों के मुद्दे पर गडकरी से मजाकिया सवाल करते हैं. इस पर दोनों हंसते नजर आते हैं. यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब विपक्ष SIR के जरिए वैध मतदाताओं के नाम हटाने का आरोप सरकार पर लगा रहा है.

कित-कित वाले सांसद का नया वीडियो, गडकरी के साथ कल्याण बनर्जी का नया ड्रामासंसद परिसर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और नितिन गडकरी का वीडियो वायरल. (फोटो X)

Kalyan Banerjee Viral Video: संसद परिसर से एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अपने नाटकीय अंदाज और व्यंग्यात्मक शैली के लिए मशहूर कल्याण बनर्जी इस बार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ‘घुसपैठियों’ के मुद्दे पर हुई बातचीत ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है.

यह वीडियो ऐसे वक्त सामने आया है, जब देश के 12 राज्यों में चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) करा रहा है. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि ‘घुसपैठिया’ शब्द का इस्तेमाल कर वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में कल्याण बनर्जी और नितिन गडकरी के बीच हुई यह बातचीत अब सियासी चर्चा का विषय बन गई है.

क्या है वायरल वीडियो का पूरा मामला?

वायरल क्लिप संसद परिसर की है. जहां टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मजाकिया लहजे में नितिन गडकरी से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जिन एक करोड़ ‘घुसपैठियों’ की बात करते हैं, क्या आपने कभी एक भी देखा है? इस सवाल पर दोनों नेता ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और आसपास मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठते हैं.

कैसे हुई दोनों नेताओं के बीच बातचीत?

वीडियो में कल्याण बनर्जी दोनों हाथ उठाकर इशारा करते हैं और कहते हैं कि सबको बाहर फेंक देंगे. फिर उंगली दिखाते हुए गडकरी से पूछते हैं, ‘एक भी मिला?’ जवाब में गडकरी मुस्कुराते हुए कहते हैं ‘कभी आपको मिलवाएंगे.’ इसके बाद कल्याण बनर्जी उनका हाथ पकड़कर कुछ फुसफुसाते हैं, जिस पर दोनों जोर-जोर से हंस पड़ते हैं.

हाइड्रोजन कार पर भी हुआ मजाक

कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद नितिन गडकरी कल्याण बनर्जी को अपनी हाइड्रोजन से चलने वाली कार दिखाते हैं. इस पर भी बनर्जी चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘इतनी गाड़ियां क्या करेंगे? एक-दो हमें भी भेज दीजिए, जो नौकरों को देते हैं, वही.’ यह संवाद वीडियो को और हल्का-फुल्का बना देता है.

SIR को लेकर विपक्ष के गंभीर आरोप

हंसी-मजाक के पीछे विपक्ष का आरोप बेहद गंभीर है. विपक्षी दलों का कहना है कि SIR के नाम पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक, सीमावर्ती और गरीब इलाकों के लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं. सरकार घुसपैठियों की संख्या का दावा तो करती है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं करती कि वास्तव में कितने अवैध प्रवासियों की पहचान हुई.

‘कित-कित-कित’ से संसद तक की छवि

यह पहला मौका नहीं है जब कल्याण बनर्जी चर्चा में आए हों. लोकसभा में ‘अबकी बार 400 पार’ नारे पर उनका ‘छू-कित-कित’ वाला व्यंग्य, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल और संसद सुरक्षा उल्लंघन के दौरान उनका व्यवहार पहले भी विवादों में रहा है. उनके समर्थक इसे बेबाकी कहते हैं, जबकि भाजपा इसे संसदीय गरिमा के खिलाफ मानती है.

क्यों अहम है यह वीडियो?

यह वीडियो बताता है कि संसद की राजनीति में टकराव के बीच भी व्यक्तिगत स्तर पर नेताओं के बीच संवाद और हल्कापन मौजूद है. लेकिन साथ ही यह ‘घुसपैठिया’ जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगने की विपक्ष की रणनीति को भी उजागर करता है.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

December 17, 2025, 22:15 IST

homenation

कित-कित वाले सांसद का नया वीडियो, गडकरी के साथ कल्याण बनर्जी का नया ड्रामा

Read Full Article at Source