Last Updated:November 16, 2025, 12:09 IST
Nitish Kumar Shapath Grahan News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा समेत सभी बीजेपी और एनडीए शासित मुख्यममंत्री के साथ-साथ विपक्ष के कुछ बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं.
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में कौन-कौन पक्ष-विपक्ष के नेता आ सकते हैं.Nitish Kumar Shapath Grahan News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की शानदार जीत के बाद अब नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. एनडीए नेताओं के बयान से साफ हो चुका है कि इस बार भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ देश के सभी एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम व गठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. लेकिन बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण में कुछ विपक्षी चेहरे भी आकर सरप्राइज दे सकते हैं.
चूंकि राजभवन के राजेंद्र मंडपम में मरम्मत का काम चल रहा है, इसलिए यह भव्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगा. प्रशासन और पार्टी स्तर पर इस समारोह को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने के लिए गांधी मैदान को चुना गया है. प्रशासन ने समारोह को भव्य बनाने के लिए एक खास योजना तैयार की है. गांधी मैदान में लगभग 5000 वीवीआईपी अतिथियों के बैठने के लिए एक विशेष खंड तैयार किया जा रहा है. इसमें सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा.
एनडीए ने बिहार के लिए सीटों का फॉर्मूला तय किया.
एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में कौन-कौन नेता आएंगे?
शपथ ग्रहण का मंच भव्य तैयार हो रहा है, जहां गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को जगह मिलेगी. चूंकि देश के शीर्ष नेता शामिल होंगे इसलिए गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. एनडीए की शानदार जीत को राष्ट्रीय मंच पर भुनाने के लिए पार्टी ने अपने शीर्ष नेतृत्व को शामिल करने की पूरी योजना बनाई है. समारोह की सबसे बड़ी उपस्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हो सकती है. उनकी मौजूदगी एनडीए की जीत को राष्ट्रीय पटल पर मजबूत करेगी. गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
पक्ष-विपक्ष नेताओं के ये नाम चर्चा में
आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के हेमंत बिस्वा सरमा सहित एनडीए और बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में शिरकत करेंगे. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी शपथ ग्रहण में शामिल होकर नीतीश कुमार को बधाई देंगे. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि क्या महागठबंधन और अन्य विपक्षी दलों के नेता भी इस समारोह में शामिल होंगे. राजनीतिक शिष्टाचार के चलते कुछ विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी निमंत्रण भाजे जा सकता है. आरजेडी और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. हालांकि, उनके आने की संभावना न के बराबर ही है.
अमित शाह और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
दूसरी ओर सीएम नीतीश के कई विपक्षी नेताओं से व्यक्तिगत अच्छे संबंध हैं. ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक के साथ-साथ कुछ और वरिष्ठ और समाजवादी चेहरों को सीएम नीतीश कुमार निमंत्रण भेज सकते हैं. हालांकि कम ही उम्मीद है कि कांग्रेस के शीर्ष स्तर के कोई नेता शपथ में आएं. लेकिन, अगर कोई भी बड़ा विपक्षी चेहरा शपथ में शामिल होता है, तो यह एक बड़ा राजनीतिक सरप्राइज हो सकता है और राष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा लंबे समय तक हो सकती है.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
First Published :
November 16, 2025, 12:09 IST

1 hour ago
