किस देश में सबसे ज्यादा सांप, कहां बिल्कुल नहीं, किस द्वीप में हर मीटर पर सांप

8 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 13:13 IST

NagPanchami 2025 : आज नागपंचमी है, जिसके जरिए सांपों की पूजा की जाती है. वैसे सांप धरती के सबसे रहस्यमय और विवादास्पद जीवों में हैं दुनिया में उनकी हजारों प्रजातियां पाई हैं

किस देश में सबसे ज्यादा सांप, कहां बिल्कुल नहीं, किस द्वीप में हर मीटर पर सांप

हाइलाइट्स

ब्राजील में सबसे ज्यादा सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैंब्राजील का स्नेक आइलैंड हर वर्ग मीटर में एक सांप हैआयरलैंड, आइसलैंड, न्यूजीलैंड में सांप नहीं पाए जाते

दुनियाभर में सांपों की करीब 3900 प्रजातियां पाई जाती हैं. दुनिया में करीब 200 के आसपास देश हैं और कुछ को छोड़कर हर जगह सांप पाए जाते हैं. कहा जाता है कि सांप धरती पर तब से हैं, जब से मनुष्य भी नहीं हैं. सांपों की कुछ प्रजातियां बहुत जहरीली होती हैं तो कुछ बिल्कुल नहीं. बहुत से देशों में उन्हें लेकर लोककथाएं हैं. क्या आपको मालूम है कि किस देश में सांप सबसे ज्यादा पाए जाते हैं और कहां बिल्कुल नहीं.

सबसे ज्यादा सांप ब्राजील में मिलते हैं

ब्राज़ील में दुनिया की सबसे अधिक सांप प्रजातियां पाई जाती हैं. 400 से अधिक प्रजातियां. यह देश अमेज़न रेनफॉरेस्ट का हिस्सा है, जो जैव विविधता का सबसे समृद्ध क्षेत्र माना जाता है. यहां की नम और गर्म जलवायु, घने जंगल और जल स्रोत सांपों के लिए आदर्श घर बन जाते हैं.

यहां दुनिया का सबसे विषैला वाइपर बुशमास्टर पाया जाता है. तो सबसे तेज और जहरीला सांप फेर डी लेंस भी. कोरल स्नेक बहुत रंगीन होता है तो उतना ही जहरीला भी. ब्राजील में ही दुनिया का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा भी मिलता है. जिसकी लंबाई लगभग 33 फीट तक बताई गई.

ब्राजील में एक द्वीप है, जिसको मौत का द्वीप कहा जाता है, यहां जिधर देखो उधर सांप नजर आते हैं. यहां के सांप बहुत जहरीले हैं. ( NEWS18)

ब्राजील में ही है स्नेक आइलैंड भी

यह द्वीप ब्राजील के तट से कुछ दूरी पर है. यहां इंसानों का जाना सख्त प्रतिबंधित है. इस छोटे से द्वीप पर हजारों खतरनाक जहरीले सांप रहते हैं, खासकर ‘गोल्डन लांसहेड वाइपर’ नाम की प्रजाति, जो दुनिया में केवल यहीं पाई जाती है. कहा जाता है कि यहां हर वर्ग मीटर में एक सांप मौजूद है.

द्वीप पर सांपों की इतनी अधिक आबादी और ज़हर का असर इतना तेज़ है कि अगर कोई इंसान यहां गलती से भी फंस जाए, तो उसके जिंदा लौटने की संभावना बहुत कम मानी जाती है.

इसलिए इसे कहा जाता मौत का द्वीप

कथाओं के अनुसार, पुराने समय में कुछ मछुआरे गलती से द्वीप पर चले गए. अगले दिन उनकी नाव किनारे मिली लेकिन वे लोग वापस नहीं लौटे. इसलिए इसे ‘मौत का द्वीप’ भी कहा जाता है. यहां पाए जाने वाले गोल्डन लांसहेड वाइपर का ज़हर इतना असरदार है कि वह कुछ ही घंटों में इंसान को मौत के मुंह में पहुंचा सकता है.

वैज्ञानिक दल और कुछ साहसी एक्सप्लोरर ही सरकारी अनुमति प्राप्तकर इस द्वीप पर रिसर्च करने जाते हैं. आम लोगों के लिए यहां जाना पूरी तरह मना है. कुछ कहानियां बताती हैं कि चोरी-छिपे सांप पकड़ने वाले शिकारी भी यहां खतरा उठाते हैं, ताकि दुर्लभ सांपों की तस्करी कर सकें.

दुनिया के सबसे जहरीले सांप आस्ट्रेलिया में ही पाए जाते हैं. (NEWS18)

ब्राजील के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर

ऑस्ट्रेलिया भले ही क्षेत्रफल में ब्राज़ील से छोटा हो, लेकिन यहां विषैले सांपों की सबसे ज़्यादा संख्या है. दुनिया के सबसे विषैले 10 सांपों में 8 ऑस्ट्रेलिया में ही पाए जाते हैं. इनलैंड ताइपेन दुनिया का सबसे विषैला सांप है. तो ईस्टर्न ब्राउन सांप इंसानों की मौत का सबसे बड़ा कारण बनता है. एक टाइगर स्नेक है जो जमीन के साथ पानी में भी एक्टिव रहता है. ऑस्ट्रेलिया की जैविक अलगाव की स्थिति और शुष्क जलवायु के चलते यहां विशेष प्रकार के सबसे ज्यादा विषैले सांप पनपते हैं.

भारत में 270 से ज्यादा प्रजातियां

भारत में 270 से अधिक सांप प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें विषैले और गैर-विषैले दोनों शामिल हैं. दुनिया के सबसे जहरीले सांप भारत में भी मिलते हैं. जिसमें कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर शामिल है. वैसे दुनिया में सबसे ज्यादा सांप से काटने वाली मौतें भारत में ही होती हैं. भारत में सांप काटने से हर साल लगभग 50,000 मौतें होती हैं.

आयरलैंड समेत कई देश हैं जहां सांप नहीं पाए जाते. हिमयुग के बाद जब हालात बेहतर होने लगे तो द्वीप होने के कारण आयरलैंड में सांप पहुंच ही सके. (NEWS18)

वो देश जहां सांप बिल्कुल नहीं पाए जाते

भले ही सांप दुनिया के अधिकांश भागों में पाए जाते हैं, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां एक भी प्राकृतिक रूप से सांप नहीं मिलता.

1. आयरलैंड – आयरलैंड में एक भी ज़मीनी सांप नहीं पाया जाता. ये अकेला यूरोपीय देश है जहां सांप नहीं मिलते. इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि आखिरी हिमयुग के बाद जब यूरोप में बर्फ पिघली तो सांपों ने यूरोप के ज़्यादातर हिस्सों में फैलाव शुरू किया लेकिन आयरलैंड एक द्वीप होने के कारण ये महाद्वीप से अलग-थलग था. वहां तक सांप पहुंच ही नहीं पाए.
हालांकि लोग इसे संत पैट्रिक की कहानी से जोड़ते हैं, जिन्होंने “आयरलैंड से सभी सांपों को भगा दिया”.

2. आइसलैंड – यह ज्वालामुखीय और अत्यंत ठंडा द्वीप है. यहां तापमान और पारिस्थितिकी सांपों के अस्तित्व के लिए बिल्कुल सही नहीं है, लिहाजा यहां सांप नहीं पाए जाते.

न्यूजीलैंड में कोई सांप नहीं पाया जाता. वहां की सरकार इसे लेकर कठोर नीति भी अपनाती है कि कोई बाहर से वहां सांप नहीं ला पाए. (NEWS18)

3. न्यूजीलैंड – न्यूजीलैंड में कोई ज़मीनी सांप नहीं पाया जाता. यहां केवल कुछ समुद्री सांप तटीय जल में मिलते हैं. वो भी बहुत दुर्लभ हैं. न्यूजीलैंड की सरकार इसको लेकर बहुत सख्त है. यहां सांपों का प्रवेश अवैध है.

4. ग्रीनलैंड – यह क्षेत्र बहुत ठंडा और बर्फ से ढका रहता है, जिससे यहां सांपों का जीवित रहना असंभव है.

5. अंटार्कटिका – यह अकेला महाद्वीप है जहां कोई सरीसृप जीव नहीं पाया जाता, जिसमें सांप भी शामिल हैं. यहां तापमान -40°C से नीचे रहता है, जो सरीसृपों के जीवन के लिए घातक है.

सांप ठंडे स्थानों पर नहीं रह सकते

सांपों का खून ठंडा होता है. उन्हें अपने शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए बाहरी गर्मी की ज़रूरत होती है. इसलिए वो बहुत ठंडे स्थानों पर जीवित नहीं रह सकते.

संजय श्रीवास्तवडिप्टी एडीटर

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...और पढ़ें

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...

और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homeknowledge

किस देश में सबसे ज्यादा सांप, कहां बिल्कुल नहीं, किस द्वीप में हर मीटर पर सांप

Read Full Article at Source