कूरियर डिलीवरी वाले के प्यार में डूबी 19 साल की लड़की, पापा की डाक लेकर आता था

2 weeks ago

चूरू. चूरू जिले में एक कूरियर डिलीवरी ब्वॉय और 19 साल की लड़की की अनूठी प्रेम कहानी सामने आई है. यह डिलीवरी ब्वॉय लड़की के घर पर उसके पिता की डाक देने के लिए आता था. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब गए. उसके बाद लड़की ने डिलीवरी ब्वॉय से निकाह करने का मन बना लिया. परिवार को बताया तो उन्होंने इस पर एतराज किया. इस पर लड़की ने परिजनों के खिलाफ बगावत कर दी. वह डिलीवरी ब्वॉय से निकाह और सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. लड़की के सपनों का राजकुमार चूरू की बादशाह कॉलोनी का रहने वाला है.

डिलीवरी ब्वॉय की प्यार में डूबी लड़की शबाना चूरू के कड़वासर गांव की रहने वाली है. शबाना ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ी है. वह शोयब (22) से शादी करना चाहती है. बकौल शबाना शोयब क्रेन ऑपरेटर का काम करता है. शोयब से उसकी जान पहचान 3 साल से है. 3 साल पहले शोयब कूरियर डिलीवरी का काम करता था. शबाना के पिता विदेश में काम करते हैं. इसलिये वहां से कूरियर आता था. शोयब कूरियर लेकर उनके घर आया करता था.

दोनों की मोबाइल पर खूब बातें होने लगी
शबाना ने बताया कि धीरे-धीरे शोयब उसे पसंद आने लग गया. उसने शोयब को निकाह के लिए प्रपोज कर दिया. वह निकाह के लिए तैयार हो गया. उसके बाद दोनों की मोबाइल पर खूब बातें होने लगी. शबाना के अनुसार उसने दोनों के रिश्ते के बारे में अपने घर पर बता दिया. दोनों के परिवार वालों ने भी इस संबंध में बातचीत की थी. लेकिन शबाना के घरवालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया. उन्होंने ऐसे परिवार में वे अपनी बेटी को नहीं देंगे.

परिजनों ने दूसरी जगह रिश्ता करना चाहा तो बगावत कर दी
शबाना ने बताया कि करीब 7 महीने पहले घरवाले उसका रिश्ता चूरू में किसी दूसरी जगह करना चाहते थे. लेकिन वह जिद्द पर अड़ गई और उस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया. उसके बाद वह अपने घर से निकल गई और शोयब को लेकर चूरू एसपी दफ्तर पहुंची. दोनों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा सहित निकाह की अनुमति मांगी. इस बात का पता चलने पर शबाना के परिजन भी वहां पहुंच गए और उससे समझाइश की. लेकिन उसका कहना था कि वह शोयब के साथ ही रहना चाहती है. शबाना ने अपने परिवार से खुद को और शोयब को खतरा बताया है.

Tags: Churu news, Love Story, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 16:56 IST

Read Full Article at Source