केरल में 25 लाख से ज्यादा वोटर्स का पता नहीं, मुंबई में 2 आतंकी गिरफ्तार

2 hours ago

Last Updated:December 15, 2025, 17:49 IST

Today : पंजाब पुलिस ने दो आतंकवादियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. केंद्रीय एजेंसियों की मदद से उनको गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकवादी आर्मेनिया से ऑपरेट कर रहे थे. ये पाक...और पढ़ें

केरल में 25 लाख से ज्यादा वोटर्स का पता नहीं, मुंबई में 2 आतंकी गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर आज आरोप पत्र दाखिल करेगी एनआईए. (पीटीआई)

: नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) पहलगाम आतंकवादी हमले के 8 महीने के बाद आज यानी सोमवार को आरोपपत्र दाखिल करेगा. दरअसल, इसी साल 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए हमले में 26 टूरिस्ट बेरहमी से मारे गए थे. एनआईए ने अपने आरोप पत्र में बताया एनआईए की जांच के दौरान हमले में तीन आतंकवादियों की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई है. आतंकवाद निरोधक एजेंसी सोमवार को जम्मू की एनआईए विशेष अदालत में आरोपपत्र प्रस्तुत करेगी. इस मामले में एनआईए ने दो व्यक्तियों परवेज अहमद जोथर (बटकोट) और बशीर अहमद जोथर (पहलगाम) को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और साजो-सामान संबंधी अन्य सहायता प्रदान की थी. वहीं, दूसरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों ओमान, जॉर्डन और इथ‍ियोप‍िया के चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. उन्होंने रवाना होने से पहले कहा, ‘अगले तीन दिनों में, हम जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे. ये तीन अहम पार्टनर हैं जिनके साथ भारत के सदियों पुराने सभ्यतागत रिश्ते और मज़बूत दोतरफा रिश्ते हैं.’ तीनों देशों के नेताओं से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे.

December 15, 202517:48 IST

LIVE: केरल में एसआईआर के दौरान 25 लाख से अधिक मतदाताओं का पता नहीं चला

LIVE: केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रतन यू केलकर ने सोमवार को बताया कि केरल में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान 25 लाख से अधिक मतदाताओं का पता नहीं चल पाया. वह राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में बोल रहे थे. केलकर के अनुसार, बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) ने सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 6.44 लाख मतदाताओं को मृतक के रूप में चिह्नित किया.

उन्होंने कहा कि 8.19 लाख मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर चले गए हैं, 1.31 लाख मतदाताओं के नाम कई बार दर्ज हैं और लगभग 7.12 लाख मतदाताओं के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. केलकर ने कहा कि अज्ञात मतदाताओं की श्रेणी में वे मतदाता शामिल हैं जिन्हें बीएलओ गणना प्रपत्र नहीं सौंप सके. उन्होंने कहा कि अज्ञात मतदाताओं का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा, जिससे लोग अपने नाम सत्यापित कर सकेंगे.

December 15, 202514:53 IST

LIVE: श्रीनगर की स्पेशल कोर्ट पहुंची NIA की टीम, आज दाखिल होगा आरोप पत्र

LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम आज श्रीनगर स्थित NIA स्पेशल कोर्ट पहुंच चुकी है. पहलगाम आतंकी हमला मामले में आज चार्जशीट दाखिल करेगी. बताते चलें कि पहलगाम में पाकिस्तान के तीन आतंकियों ने 22 अप्रैल 2025 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या कर दिया था. NIA ने जांच में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के संयुक्त ऑपरेशन का खुलासा किया है. चार्जशीट में 12 आरोपी नामजद हैं, जिनमें पाकिस्तान स्थित हैंडलर और कश्मीर में सक्रिय ओवरग्राउंड वर्कर्स शामिल हैं. NIA ने कहा कि हमले की साजिश पाकिस्तान से रची गई और लोकल सपोर्ट से अंजाम दी गई, इस मामले में तीन आतंकी की पहचान हुई है.

December 15, 202514:45 IST

LIVE: मुंबई से 2 आतंकवादी गिरफ्तार, आर्मेनिया से कर रहे थे ऑपरेट, पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता

LIVE: पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से आर्मेनिया से ऑपरेट कर रहे दो आतंकवादियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. साजन मसीह और मनीष बेदी नाम के ये आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे हरविंदर रिंदा और विदेश से ऑपरेट कर रहे हैप्पी पासियां के लिए काम कर रहे थे. ये लोग दुबई से आर्मेनिया और अन्य देशों से होते हुए मुंबई पहुंचे थे. साजन मसीह गुरदासपुर का रहने वाला है जबकि मनीष बेदी अमृतसर का रहने वाला है. ये दोनों अमृतसर और गुरदासपुर के एरिया में ग्रेनेड हमले, हत्या, फिरौती के मामलों में शामिल रहे हैं.

December 15, 202513:45 IST

LIVE: मंगलवार को मापसा कोर्ट में पेश होंगे लूथरा ब्रदर्स

LIVE: गोवा के अर्पोरा नाइटक्लब अग्निकांड में मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स (सौरभ और गौरव) को भारत लाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. गोवा पुलिस की 5 सदस्यीय टीम आज रात दिल्ली जाएगी. बैंकॉक से प्रत्यर्पण/डिपोर्टेशन के बाद दोनों भाइयों को दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस गिरफ्तार करेगी. ट्रांजिट रिमांड लेकर कल शाम तक गोवा पहुंचाएगी. फिर बुधवार को दोनों को मापसा कोर्ट में पेश किया जाएगा. क्लब में इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर की चिंगारी से लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई थी. लूथरा ब्रदर्स पर लापरवाही, अवैध निर्माण और सेफ्टी नियम तोड़ने के गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने कहा कि न्याय में कोई देरी नहीं होगी.

December 15, 202512:32 IST

LIVE: बीएमसी चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द

LIVE: महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है, जिसमें बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) समेत राज्य की 29 नगर निगमों के चुनावों की तारीखों का ऐलान होने की संभावना है. ये चुनाव सभी पार्टियों के लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि पांच साल बाद हो रहे इन नागरिक निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति (BJP-शिवसेना-एनसीपी) और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस-एनसीपी-SP-शिवसेना UBT) के बीच सीधी टक्कर होगी. BMC का बजट हजारों करोड़ का है. मुंबई की राजनीति में इसका खास महत्व है. पिछले चुनाव 2017 में हुए थे, जो कोविड और अन्य कारणों से लंबे समय तक टले. अब इन चुनावों से स्थानीय मुद्दों- विकास, जल निकासी, सड़कें, कर वसूली पर पार्टियों की असली ताकत का इम्तिहान होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नामांकन, मतदान और मतगणना की तारीखें घोषित हो सकती हैं, जिससे राज्य की राजनीति में नई हलचल शुरू हो जाएगी.

December 15, 202512:28 IST

LIVE: राजकुमार गोयल नियुक्त हुए अगले CIC

LIVE: पूर्व IAS अधिकारी राजकुमार गोयल को केंद्र सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद हुई. RTI एक्ट के तहत CIC की नियुक्ति के लिए यह कमिटी बनाई जाती है, जिसमें PM, विपक्ष नेता और एक कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं. सूत्रों के अनुसार, बैठक में राहुल गांधी ने गोयल की नियुक्ति पर असहमति जताई थी, लेकिन बहुमत से फैसला हुआ था. गोयल 1987 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर्ड IAS हैं. गोयल अब 3 साल या 65 साल उम्र तक पद पर रहेंगे.

December 15, 202512:02 IST

LIVE: सिंथेटिक ड्रग्स की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, 150-200 करोड़ का समान जब्त

LIVE: मुंबई से सटे मीरा रोड में महाराष्ट्र पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर सिंथेटिक ड्रग्स की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) की टीम ने दूसरे राज्य (सटीक जानकारी अभी गोपनीय) में छापेमारी कर 150 से 200 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त कीं. फैक्ट्री में MD (मेफेड्रोन) और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स का बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा था. पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और मशीनरी, रॉ मटेरियल सहित भारी मात्रा में तैयार ड्रग्स बरामद की हैं. यह महाराष्ट्र पुलिस का दूसरे राज्य में किया गया अब तक का सबसे बड़ा नारकोटिक्स ऑपरेशन बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि यह नेटवर्क मुंबई और आसपास के इलाकों में ड्रग्स सप्लाई कर रहा था. पुलिस अब सप्लायर्स और खरीदारों के नेटवर्क का पता लगा रही है.

December 15, 202511:12 IST

Land For Job Case Hearing LIVE: लैंड फॉर जॉब केस पर 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

Land For Job Case Hearing LIVE: लालू यादव और तेजस्वी यादव से जुड़े मामले में अब 19 दिसंबर को होगी महत्वपूर्ण सुनवाई. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के मामले में आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में अब 19 दिसंबर को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वो इस मामले के सभी आरोपियों के संबंध में विस्तृत वेरिफिकेशन रिपोर्ट दाखिल करें. इससे पहले 8 दिसंबर को कोर्ट को बताया गया था कि इस मामले के कुछ आरोपियों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को आरोपियों की मौत का वेरिफिकेशन कर कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें.

December 15, 202510:56 IST

LIVE: कोहरे से थमी फ्लाइट की रफ्तार, कई के बदले रूट

LIVE: रिपोर्टर/ जावेद मंसूरी: दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का बहुत बड़ा असर दिखाई दे रहा है. करीब 220 फ्लाइट्स कोहरे की वजह से प्रभावित हैं. टर्मिनल 3 के अराइवल पर ऐसे कई लोग मिले जिनके अपने विदेश से आ रहे थे लेकिन उनकी फ्लाइट्स डाइवर्ट हो गई हैं. फ्लाइट की जानकारी देने वाले डिस्प्ले पर कई ऐसी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट नजर आ रही है जो देरी से चल रही है. एक शख्स ने बताया कि उसका भाई बैंकॉक से आ रहा था उसकी फ्लाइट डाइवर्ट करके जयपुर लैंड कर गई है. ऐसे ही एक अन्य शख्स ने बताया कि किसी के पिकअप का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनकी फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट कर दी गई है.

December 15, 202510:39 IST

Delhi AQI And Smog LIVE: दिल्ली प्रदूषण पर क्या कह रहे हैं दिल्लीवाले, खुद सुनिए

Delhi AQI And Smog LIVE:  पूरा दिल्ली-एनसीआर कोहरे और स्मॉग की चादर में सिमट गया है. इंडिया गेट पर वॉकिंग करते हुए एक लोकल लड़के ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘….आज दिल्ली में बहुत ज्यादा पॉल्यूशन है. विज़िबिलिटी भी कम है, हमें गाड़ियां भी नहीं दिख रही हैं… हमें रास्ते में कहीं भी गड्ढे नहीं दिख रहे थे…’ वही, एक दूसरे शख्स का कहना है, ‘अभी हालत बहुत खराब है…सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है, और बुज़ुर्ग लोगों को भी बहुत दिक्कतें हो रही हैं…आम लोग बहुत परेशान हैं, और उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है…’

यहां देखें-

December 15, 202510:30 IST

LIVE: लूथरा ब्रदर्स से मिलने पहुंची 2 लोगों की लीगल टीम, 30 मिनट तक बंद कमरे में हुई मुलाकात

LIVE: गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स को बैंकॉक में थाई पुलिस के हिरासत में हैं. उनके प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, भारत से लूथरा ब्रदर्स की दो सदस्यीय लीगल टीम पहुंच चुकी है. बैंकॉक अथॉरिटीज की देखरेख में लीगल ने ब्रदर्स से करीब 30 मिनट तक मुलाकात की. यह मीटिंग होटल के कमरे में हुई, जहां ब्रदर्स हिरासत में हैं. CNN-News18 को मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. भारतीय अधिकारियों का इंतजार है. वे अगले आधे से एक घंटे में पहुंच सकते हैं. लूथरा ब्रदर्स पर गोवा क्लब में लापरवाही से 25 मौतें कराने के आरोप हैं, और वे आग लगते ही थाईलैंड भाग गए थे. अब भारत लाने की तैयारी तेज है.

December 15, 202510:17 IST

LIVE: महाराष्ट्र के कोचिंग में दो छात्रों के बीच गैंगवार, एक की हालत गंभीर

LIVE: महाराष्ट्र के पुणे जिले के राजगुरुनगर में सुबह एक निजी कोचिंग क्लास में उस समय हड़कंप मच गया जब उसी क्लास के एक छात्र ने अचानक चाकू निकालकर दूसरे छात्र पर हमला कर दिया. शिक्षक पढ़ा रहे थे, तभी हमलावर ने पीड़ित बच्चे का गला रेत दिया. वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. हमले का कारण अभी अस्पष्ट है. हमलावर छात्र बाइक पर मौके से फरार हो गया. घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद राजगुरुनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने निजी कोचिंग क्लासों में छोटे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर ऐसी जगहों पर कैसे हथियार अंदर पहुंच गए और कोई रोकटोक क्यों नहीं हुई? पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है.

December 15, 202510:00 IST

LIVE: कबाड के गोदाम में भीषण आग, 11 से ज़्यादा गोदाम जलकर खाक

LIVE: सूरत के बारडोली-धुलिया चौराहे के पास एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई, 11 से ज़्यादा गोदाम आग की चपेट में आ गए. प्लास्टिक ज्यादा होने की वजह से आग तेजी से फैली और अफरा-तफरी मच गई. सभी गोदाम जलकर राख हो गए. आग की लपटें 2 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं. मौके पर 15 से ज़्यादा फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां पहुंचीं, बारडोली, कामरेज, व्यारा, PPL और होजीवाला समेत कई टीमों ने आग बुझाना शुरू किया. प्लास्टिक होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. पुलिस और एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फायर टीमें लगातार पानी का छिड़काव करके आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

December 15, 202509:58 IST

PM Modi Oman-Jordan and Ethiopia Visit LIVE: तीन देशों की राजकीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, सामने आई तस्वीर

PM Modi Oman-Jordan and Ethiopia Visit LIVE:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की राजकीय यात्रा पर रवाना हो चुके हैं. उन्होंने रवाना होने से पहले एक्स पर तस्वीर जारी करते हुए लिखा, ‘अगले तीन दिनों में, हम जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे. ये तीन अहम पार्टनर हैं जिनके साथ भारत के सदियों पुराने सभ्यतागत रिश्ते और मज़बूत दोतरफ़ा रिश्ते हैं’

पीएम मोदी का एक्स पर पोस्ट यहां देखें- 

December 15, 202509:27 IST

LIVE: आखिरी पड़ाव में ओमान से कमर्शियल और इकोनॉमिक रिश्ते पर होगी बात

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में, मैं ओमान सल्तनत जाऊँगा. मेरा यह दौरा भारत और ओमान के बीच डिप्लोमैटिक रिश्तों की स्थापना के 70 साल पूरे होने का निशान होगा. मस्कट में, मैं ओमान के सुल्तान के साथ अपनी बातचीत और हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के साथ-साथ हमारे मज़बूत कमर्शियल और इकोनॉमिक रिश्ते को मज़बूत करने का इंतज़ार कर रहा हूं. मैं ओमान में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करूँगा, जिन्होंने देश के विकास और हमारी पार्टनरशिप को बढ़ाने में बहुत योगदान दिया है.’

December 15, 202509:25 IST

LIVE: भारत-इथियोपिया पार्टनरशिप पर होगी बात

LIVE:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अम्मान से, इथियोपिया के प्रधानमंत्री, H.E. डॉ. अबी अहमद अली के बुलावे पर, मैं फेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ इथियोपिया का अपना पहला दौरा करूंगा. अदीस अबाबा अफ्रीकन यूनियन का हेडक्वार्टर भी है. 2023 में, भारत की G20 प्रेसीडेंसी के दौरान, अफ्रीकन यूनियन को G20 के परमानेंट मेंबर के तौर पर शामिल किया गया था. अदीस अबाबा में, मैं H.E. डॉ. अबी अहमद अली के साथ डिटेल में बातचीत करूंगा और वहां रहने वाले इंडियन डायस्पोरा से मिलने का भी मौका मिलेगा. मुझे पार्लियामेंट के जॉइंट सेशन को एड्रेस करने का भी मौका मिलेगा, जहां मैं ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ के तौर पर भारत के सफर और ग्लोबल साउथ में भारत-इथियोपिया पार्टनरशिप से मिलने वाली वैल्यू पर अपने विचार शेयर करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं’

December 15, 202509:24 IST

LIVE: जॉर्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्य कार्यक्रम

LIVE: उन्होंने दौरे से पहले जारी प्रेस रीलीज में कहा, ‘सबसे पहले, मैं हिज़ मैजेस्टी किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन के बुलावे पर जॉर्डन जाऊंगा. यह ऐतिहासिक दौरा हमारे दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिश्तों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. अपने दौरे के दौरान, मैं हिज़ मैजेस्टी किंग अब्दुल्ला II इब्न अल हुसैन, H.E. मिस्टर जफ़र हसन, जॉर्डन के प्रधानमंत्री के साथ डिटेल में बातचीत करूंगा, और हिज़ रॉयल हाइनेस क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II के साथ मुलाकातों का भी इंतजार करूंगा. अम्मान में, मैं उस जोशीले भारतीय समुदाय से भी मिलूंगा जिसने भारत-जॉर्डन रिश्तों में अहम योगदान दिया है.

December 15, 202509:22 IST

LIVE: जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे से पहले प्रधानमंत्री का जाने का बयान

LIVE: आज, मैं तीन देशों के दौरे पर जा रहा हूँ, जिनमें हशमाइट किंगडम ऑफ़ जॉर्डन, फ़ेडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ इथियोपिया और सल्तनत ऑफ़ ओमान शामिल हैं. ये तीन ऐसे देश हैं जिनके साथ भारत के सदियों पुराने सभ्यतागत रिश्ते हैं, और साथ ही आज के समय के बड़े द्विपक्षीय रिश्ते भी हैं.

December 15, 202509:12 IST

LIVE: वंदे मातरम पर बोले समाजवादी पार्टी के MLA अबू आज़मी- देश किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं

LIVE: वंदे मातरम पर हुए विवाद पर समाजवादी पार्टी के MLA अबू आज़मी ने कहा, ‘यह देश किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. यह देश सबका है. मुसलमानों ने इस देश के लिए सबसे ज़्यादा कुर्बानी दी है. सबकी अपनी-अपनी आस्था है। कोई भी सरकार जो आस्था और धर्म को राजनीति में लाती है, वह बहुत गलत सरकार है. अगर मैं किसी से कलमा पढ़ने और अल्लाह का नाम लेने को कहूं, तो वे ऐसा नहीं करेंगे. क्योंकि उनकी आस्था अलग है… जब असेंबली और पार्लियामेंट में वंदे मातरम बजता है, तो हम खड़े होकर इज्जत दिखाते हैं, और कई मुसलमान तो इसे गाते भी हैं. हमने कभी किसी को ऐसा करने से रोका है? इस्लाम में सबसे बड़ा गुनाह किसी को अल्लाह से जोड़ना है. और हमारा मानना ​​है कि हम अल्लाह के अलावा किसी और के सामने सिर नहीं झुका सकते…’

December 15, 202509:09 IST

LIVE: सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 75वीं नमन- पीएम मोदी

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार की पुण्य तिथि श्रद्धांजलि दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन. उन्होंने देश को एकसूत्र में पिरोने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. अखंड और सशक्त भारतवर्ष के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 15, 2025, 09:02 IST

homenation

केरल में 25 लाख से ज्यादा वोटर्स का पता नहीं, मुंबई में 2 आतंकी गिरफ्तार

Read Full Article at Source