केरल में कांग्रेस का कमाल, UDF के आगे LDF बेबस, थरूर के गढ़ में भाजपा का धमाल

2 hours ago

Kerala Local Body Election Result Live Updates: केरल की सत्ता का आज सेमीफाइनल है. केरल में आज लोकल बॉडी इलेक्शन के नतीजे आ रहे हैं. केरल के 1199 स्थानीय निकायों के लिए सुबह आठ बजे वोटों की काउंटिंग जारी है. केरल स्थानीय निकाय चुनाव के मतगणना के शुरुआती रुझान आ रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आंकड़ों से पता चला कि यूडीएफ की तुलना में एलडीएफ ज्यादातर ग्राम और ब्लॉक पंचायतों में आगे है जबकि विपक्ष नगरपालिकाओं और निगमों में आगे है. हालांकि, शशि थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए बमबम दिख रहा है. इस सीट पर कांग्रेस बेदम दिख रही है. एसईसी द्वारा साझा किए गए प्रारंभिक रुझानों से पता चला कि सुबह 9.25 बजे तक सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) 261 और विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) 228 ग्राम पंचायतों में आगे थे. मतगणना 244 केंद्रों और 14 जिलाधिकारी कार्यालयों में जारी है. चलिए जानते हैं केरल लोकल बॉडी इलेक्शन रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

December 13, 202512:34 IST

केरल चुनाव परिणाम LIVE: कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF को स्पष्ट बढ़त

केरल लोकल बॉडी इलेक्शन रिजल्ट्स लाइव: कुल 941 ग्राम पंचायतों में से UDF को स्पष्ट बढ़त मिली है. चलिए जानते हैं कि कहां से कौन आगे-कौन पीछे

UDF-216
LDF-172
NDA-4

ब्लॉक पंचायत कुल -152
UDF-69
LDF-50
NDA-0

जिला पंचायत -14
UDF-6
LDF-6

नगर पालिका कुल 87
UDF-36
LDF-13

नगर निगम 6
UDF-4
LDF-1
NDA -1

December 13, 202511:45 IST

Kerala Local Body Election Result Live: LDF 353 ग्राम पंचायत सीटों पर आगे

केरल लोकल बॉडी चुनाव रिजल्ट: केरल राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मिले रुझानों के अनुसार, केरल की कुल 941 ग्राम पंचायत सीटों में से LDF 353 ग्राम पंचायत सीटों पर आगे है, जबकि UDF 309 सीटों पर आगे है. वहीं, UDF (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) की उम्मीदवार धन्या ने कोट्टायम नगर पालिका के वार्ड 28 से जीत हासिल की.

December 13, 202511:15 IST

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अदालत का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार जीती

Kerala Local Body Election Result Live: मतदाता सूची में अपना नाम पुनः शामिल कराने के लिए केरल उच्च न्यायालय का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एस एल ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम के मुत्तदा मंडल से स्थानीय निकाय चुनाव में शनिवार को 300 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. जीत के बाद वैश्ना एस एल ने संवाददाताओं से कहा कि यह ‘लोकतंत्र की जीत’ है और कांग्रेस ने पहले ही कहा था कि ‘सच की ही जीत होगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए गर्व और खुशी का अवसर है. लोग जानते हैं कि हमने कितनी मेहनत की है.’

December 13, 202511:04 IST

Kerala Local Body Election Results 2025 LIVE Updates: कांग्रेस वाला यूडीएफ शहर-नगर में आगे, थरूर के गढ़ में एनडीए

केरल लोकल बॉडी इलेक्शन वोट-काउंटिंग अपडेट: कांग्रेस की लीडरशिप वाली UDF 6 में से 4 कॉर्पोरेशन पर आगे चल रही है. वहीं तिरुवनंतपुरम में NDA कांटे की टक्कर में आगे है.

कॉर्पोरेशन: कांग्रेस की लीडरशिप वाली UDF अब छह में से चार कॉर्पोरेशन में आगे चल रही है. LDF सिर्फ़ एक में आगे है. राजधानी तिरुवनंतपुरम में NDA अब आगे चल रही है, हालांकि LDF के साथ मुकाबला कांटे का है.

 म्युनिसिपैलिटी: LDF 87 सीटों में से 48 पर आगे है. LDF 30 पर, और BJP की लीडरशिप वाली NDA 1 पर आगे है.

December 13, 202511:00 IST

Kerala Local Body Election Result Live: कन्नूर की अंथूर नगर पालिका में LDF का दबदबा

कन्नूर नगर पालिका चुनाव रिजल्ट लाइव: कन्नूर जिले की अंथूर नगर पालिका में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का दबदबा है. इसने 11 वार्डों में जीत हासिल की है और गिनती जारी होने के दौरान दो वार्डों में आगे चल रही है. गिनती शुरू होने से पहले ही, LDF ने पांच वार्डों में बिना किसी विरोध के जीत हासिल कर ली थी. नगर पालिका में कुल 29 वार्ड हैं.

December 13, 202510:56 IST

केरल निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE: कब होगा शपथ ग्रहण?

Kerala Local Body Election Results LIVE: तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़ और वडाकारा सहित कुछ मतगणना केंद्रों पर बूथ एजेंट और उम्मीदवारों को प्रवेश देने को लेकर कुछ समस्याएं सामने आईं. इन नतीजों से केरल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतक दलों और गठबंधनों के प्रचार अभियान की दिशा तय होगी. चुने गए पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे होगा. निगम पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा.

December 13, 202510:54 IST

Kerala Local Body Election Result Live:शशि थरूर की सीट पर भाजपा बमबम

तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव रिजल्ट LIVE: तिरुवनंतपुरम नगर निगम के रुझानों में राजग सबसे आगे है जबकि एलडीएफ उसे कड़ी टक्कर देता दिख रहा है. तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पिछले 45 वर्षों से एलडीएफ की सत्ता रही है. यहां बताना जरूरी है कि तिरुवनंतपुरम शशि थरूर का गढ़ है. यहां से शशि थरूर कांग्रेस के सांसद हैं. अभी शशि थरूर और कांग्रेस के बीच बहुत कुछ ही नहीं दिख रहा है. राहुल गांधी की शुक्रवार की मीटिंग में भी शशि थरूर गायब रहे.

December 13, 202510:53 IST

Kerala news Live: केरल निकाय चुनाव में क्या है रिजल्ट?

Kerala Nikay Chunav Result Live Updates: शुरुआती रुझानों के अनुसार यूडीएफ 43 नगरपालिकाओं, सात जिला पंचायतों और चार निगमों में आगे है जबकि एलडीएफ 26 नगरपालिकाओं, छह जिला पंचायतों और एक निगम में आगे है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 15 ग्राम पंचायतों, तीन नगरपालिकाओं और एक निगम में आगे है.

December 13, 202510:49 IST

Kerala Nikay Chunav Result Live: केरल निकाय चुनाव में कौन आगे-कौन पीछे

Kerala Local Body Election Result Live: केरल में 1199 स्थानीय निकायों के लिए सुबह आठ बजे से ही काउंटिंग जारी है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में एलडीएफ और यूडीएफ में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एनडीए का भी ठीक-ठाक प्रदर्शन दिख रहा है. चार्ट में देखिए अब तक के रुझान और रिजल्ट्स.

पार्टी गठबंधनयूडीएफएलडीएफएनडीएअन्यटाई
ग्राम पंचायत (941)360350321898
ब्लॉक पंचायत (152)687129
जिला पंचायत (14)761
नगर पालिका (87)4831123
नगर निगम (6)411

December 13, 202510:40 IST

Kerala Local Body Election Result Live: केरल निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे

Kerala Local Body Election Result Live: नमस्कार, केरल स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 2025 केरल स्थानीय निकाय चुनावों के लाइव नतीजे और लेटेस्ट ट्रेंड्स अब आ रहे हैं. केरल के ग्राम पंचायतों, ब्लॉक पंचायतों, जिला पंचायतों, नगर पालिकाओं और छह नगर निगमों- तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड, त्रिशूर, कोल्लम और कन्नूर के सभी रिजल्ट्स के लिए इस पेज पर बने रहें. इस चुनाव में मुख्य गठबंधन हैं CPI(M) के नेतृत्व वाला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF), कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF), और BJP के नेतृत्व वाला नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA).

Read Full Article at Source