Last Updated:December 12, 2025, 16:15 IST
Union Cabinet Press Briefing Live: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने आज तीन बड़े फैसले लिए. इसमें एक जनगणना से जुड़ा है. जनगणना का संदर्भ 1 मार्च 2027 की मध्यरात्रि तय किया गया है. इसका पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 तक चलेगा और दूसरा चरण फरवरी 2027 में पूरा होगा.
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.Union Cabinet Press Briefing Live: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि आज कैबिनेट में तीन बड़े फैसले लिए गए हैं. इनमें से एक जनगणना से संबंधित है. जनगणना के लिए संदर्भ 1 मार्च 2027 को 00:00 बजे निर्धारित की गई है. जनगणना का कार्य दो चरणों में किया जाएगा: पहला चरण अप्रैल से सितंबर 2026 तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण फरवरी 2027 में संपन्न होगा.
First Published :
December 12, 2025, 16:07 IST

1 hour ago
