कोहरे की वजह से दिल्‍ली पहुंचने वाली 19 ट्रेनें नौ घंटे तक लेट, राजधानी भी

2 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 10:22 IST

Trains Delayed Due To Fog: बुधवार को उत्‍तर भारत में पड़ने वाले कोहरे की वजह से 19 के करीब ट्रेनें नौ घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इसमें राजधानी, ऊंचाहार, फरक्‍का एक्‍सप्रेस से लेकर तमाम प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्‍ट जारी की है. हालांकि इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

कोहरे की वजह से दिल्‍ली पहुंचने वाली 19 ट्रेनें नौ घंटे तक लेट, राजधानी भीआने वाले दिनों में कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चलने की संभावना है.

नई दिल्‍ली. कोहरे की मार उत्‍तर भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. इसका असर सड़क से लेकर ट्रेनों तक पड़ रहा है. जहां पर एक्‍सप्रेसवे पर हादसे हो रहे हैं, वहीं ट्रेनें लगातार लेट हो रही है. बुधवार को उत्‍तर भारत में पड़ने वाले कोहरे की वजह से 19 के करीब ट्रेनें नौ घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इसमें राजधानी, ऊंचाहार, फरक्‍का एक्‍सप्रेस से लेकर तमाम प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्‍ट जारी की है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो.

उत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर के अनुसार मंगलवार और बुधवार की रात में घना कोहरा रहा. इस वजह से कई जगह विजीबिलिटी जीरो तक पहुंच गयी. इस वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है और देरी से चल रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए प्राथमिकता है. इस वजह से ट्रेनें धीरे धीरे चल रही हैं.

देरी से चलने वाली ट्रेनें कौन कौन सी हैं

14217 ऊंचाहार नौ घंटे, फरक्‍का एक्‍सप्रेस, कैफियत एक्‍सप्रेस, बलिया नई दिल्‍ली सपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस सात घंटे से अधिक इसके अलावा 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल – नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस,15733 फरक्का एक्सप्रेस,12225 कैफियत एक्सप्रेस,22581 बलिया – नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस,12229 लखनऊ मेल, 12429 लखनऊ – नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस,12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22417 महामना एक्सप्रेस, 13257 दानापुर – आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस,14241 नौचंदी एक्सप्रेस,12405 गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22455 सैनगर शिरडी – कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11841 गीता जयंती एक्सप्रेस, 20807 हिराकुड एक्सप्रेस, 14508 फाजिल्का – दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही हैं.

आगे की क्‍या है संभावना

उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से लगातार ट्रेनें देरी से चल रही है. 15-16 दिसंबर को 60 से 80 ट्रेनें कई घंटों तक लेट हुईं थीं, कुछ तो 10 घंटे तक देरी से चली थीं. रेलवे ने सुरक्षा के लिए ट्रेनों की स्पीड कम कर दी है. प्रभावित रूट्स में दिल्ली-पटना, दिल्ली-लखनऊ और पूर्वांचल की ट्रेनें शामिल हैं. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है. उन्‍हें स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. रेलवे ने सलाह दी है कि यात्रा से पहले एनटीईएस ऐप या 139 पर ट्रेन स्टेटस चेक करें. कोहरे का असर आने वाले दिनों में भी रहेगा.

Fog, Train delayed due to fog, Trains affected, Trains affected due to fog, see list, Train delayed भारतीय रेलवे, कोहरा, कोहरे की वजह से ट्रेन देरी से, ट्रेनें प्रभावित, कोहरे की वजह से ट्रेनें प्रभावित देखें लिस्‍ट

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 17, 2025, 10:22 IST

homebusiness

कोहरे की वजह से दिल्‍ली पहुंचने वाली 19 ट्रेनें नौ घंटे तक लेट, राजधानी भी

Read Full Article at Source