कोहरे के निपटने के लिए रेलवे का एक्‍शन प्‍लान, वंदेभारत की अतिरिक्‍त रेक तैयार

1 hour ago

Last Updated:December 29, 2025, 20:55 IST

भारतीय रेलवे ने कोहरे में ट्रेनों की लेटलतीफी रोकने के लिए वंदे भारत की 20-कोच स्पेयर रेक, रीयल-टाइम मॉनिटरिंग और आईआरसीटीसी वार रूम जैसी व्यवस्थाएं लागू की हैं. रेलवे बोर्ड ने ज़ोनल और मंडल स्तर पर अफसरों को रीयल-टाइम मॉनिटरिंग से लेकर कैटरिंग तक, हर मोर्चे पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

कोहरे के निपटने के लिए रेलवे का एक्‍शन प्‍लान, वंदेभारत की अतिरिक्‍त रेक तैयारआईआरसीटीसी ने मोनिटर करने के लिए बनाया वार रूम.

नई दिल्‍ली. घने कोहरे की वह से उत्तर भारत में ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक्‍शन प्‍लान तैयार किया है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे बोर्ड ने ज़ोनल और मंडल स्तर पर अफसरों को रीयल-टाइम मॉनिटरिंग से लेकर कैटरिंग तक, हर मोर्चे पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

भारतीय रेलवे ने उत्तरी रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों (जीएम) को निर्देश दिया है कि वे ट्रेनों की वास्तविक स्थिति पर लगातार नज़र रखें और खास तौर पर खान-पान (कैटरिंग) से जुड़ी शिकायतों का तुरंत समाधान करें. इसी तरह दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, बनारस और प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) को भी रीयल-टाइम मॉनिटरिंग करने और यात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए फील्ड में सक्रिय रहने को कहा गया है.

क्‍या है खास इंतजाम

कोहरे में भी तेज ट्रेनों की समयबद्धता बनाए रखने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी जैसी प्रीमियम सेवाओं के लिए स्पेयर रेक तैयार रखे गए हैं. न्यू दिल्ली–वाराणसी वंदे भारत सेवा के लिए 20-कार का स्पेयर रेक उपयोग में लाया जा रहा है, जबकि उत्तरी रेलवे के पास रखरखाव के लिए उपलब्ध एक और 20-कार रेक को वाराणसी–न्यू दिल्ली वंदे भारत को समय पर चलाने के लिए लगाया गया है.

और क्‍या है तैयारी

वेस्ट सेंट्रल रेलवे से एक 20-कार रेक को उत्तरी रेलवे में भेजा जा रहा है, जो 16-कार वाली सेवा को बढ़ाने के काम आएगा. पूर्व मध्य और दक्षिणी रेलवे में उपलब्ध कोचों से दो एसी रेक तैयार किए जा रहे हैं, ताकि लेट चल रही अन्य ट्रेनों को समय पर शुरू किया जा सके. इन अतिरिक्‍त रेक के लिए आईआरसीटीसी कैटरिंग, ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) और लिनेन की पूरी व्यवस्था कर रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.

आईआरसीटीसी का जानें एक्‍शन प्‍लान

रेलवे बोर्ड स्तर से ट्रेनों की लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर तुरंत निर्णय लिए जा रहे हैं. आईआरसीटीसी में विशेष वार रूम स्थापित किया गया है, जहां से ट्रेनों की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और कैटरिंग से जुड़ी शिकायतों का तत्काल निपटारा किया जा रहा है. कोहरे के मौसम में भी अधिकतम ट्रेनों को समय पर चलाने के उद्देश्य से उठाए गए ये कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की कोशिश हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 29, 2025, 20:55 IST

homenation

कोहरे के निपटने के लिए रेलवे का एक्‍शन प्‍लान, वंदेभारत की अतिरिक्‍त रेक तैयार

Read Full Article at Source