Last Updated:May 10, 2025, 10:19 IST
India Pakistan War sindoor, India Pakistan News, Trending News:पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने अपने ही देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को गैर जिम्मेदार बताया और उनको जमकर लताड़ा. जिसके बाद वह चर्चा में हैं. आइए आ...और पढ़ें

Zartaj Gul wazir, India Pakistan News, india pakistan War: इंडिया पाकिस्तान टेंशन के बीच पाक की महिला सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
जरताज गुल वज़ीर ने रक्षा मंत्री को लताड़ा.जरताज गुल PTI पार्टी से नेशनल असेंबली की सदस्य हैं.जरताज गुल की राजनीति में एंट्री 2005 में PTI से हुई.India Pakistan War sindoor, India Pakistan News: पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने अपने ही देश के रक्षा मंत्री को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को गैर जिम्मेदार बताते हुए जमकर लताड़ लगाई. इस महिला सांसद ने रक्षा मंत्री को यह तक कह डाला कि जब अंग्रेजी नहीं आती तो विदेशी मीडिया में देश का मजाक मत उड़वाओ. उन्होंने रक्षा मंत्री ख्वाजा को यह भी कहा कि उन्हें मीडिया में जाने का बहुत शौक है लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि वे क्या बोल रहे हैं.इस महिला सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.जिसके बाद यह पाकिस्तानी सांसद सुर्खियों में हैं. आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान की यह महिला सांसद कौन हैं और उनकी पूरी कहानी क्या है?
आपको बता दें कि इस पाकिस्तानी महिला सांसद का नाम जरताज गुल वज़ीर है. वह इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI)से जुड़ी हैं और इसी पार्टी से नेशनल असेंबली की सदस्य हैं.अलग अलग वेबसाइटस पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जरताज गुल वज़ीर का जन्म 17 अक्टूबर 1984 को बन्नू, खैबर पख्तूनख्वा में हुआ था.वह वजीर जनजाति से आती हैं.उनके पिता गुल शेर खान WAPDA में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे.उनकी बहन शबनम गुल को 2019 में नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (NACTA)में निदेशक नियुक्त किया गया था.
लाहौर से हुई पढ़ाई लिखाई
जरताज गुल वजीर की शुरूआती पढ़ाई लिखाई बन्नू और मीरानशाह में हुई. इसके बाद उन्होंने लाहौर के क्वीन मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स (NCA) लाहौर से टेक्सटाइल डिजाइन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
कैसे हुई राजनीति में एंट्री
जरताज गुल वजीर की राजनीति में एंट्री 2005 में PTI की छात्र शाखा इंसाफ स्टूडेंट फोरम के माध्यम से हुई. वर्ष 2013 में उन्होंने डेरा गाजी खान-II से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं. इसके बाद वह 2018 में डेरा गाजी खान-III से नेशनल असेंबली की सदस्य चुनी गईं. वह 5 अक्टूबर 2018 से 10 अप्रैल 2022 तक इमरान खान की सरकार में जलवायु परिवर्तन मामलों की राज्य मंत्री रहीं. 2024 के चुनाव में वह एक बार फिर डेरा गाजी खान-II से नेशनल असेंबली की सदस्य चुनी गईं. राजनीति में सक्रिय होने से पहले जरताज गुल वज़ीर ने शौकत खानम मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में स्वयंसेवक के रूप में भी काम किया.
India Pakistan War: भारत के सामने कहां टिकेगा पाकिस्तान, जमीन से लेकर आसमान तक इंडिया है भारी
पार्टी में काम करते करते प्यार
जरताज गुल वजीर के पति हुमायूं रजा खान अखवंद हैं.वह भी PTI के सक्रिय सदस्य हैं. दोनों का विवाह उनका विवाह 2010 में हुआ था. दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. जरताज गुल और हुमायूं रजा खान अखवंद की मुलाकात 2005 में तब हुई, जब दोनों पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के लिए काम कर रहे थे.पार्टी के काम के दौरान हुई उनकी दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और 2010 में दोनों ने विवाह कर लिया. विवाह के बाद दोनों डेरा गाजी खान में रहते हैं.2014 में उनको एक बेटी हुई,जिसका नाम शलालाई है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें