कौन है वो मुस्लिम शख्स जिसने गिरिराज सिंह पर हमला किया, स्पॉट पर क्या हुआ था?

2 weeks ago
गिरिराज सिंह पर हमला मामले में आरोपी युवक मोहम्मद सैफीगिरिराज सिंह पर हमला मामले में आरोपी युवक मोहम्मद सैफी

बेगूसराय. बलिया प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को आयोजित जनता दरबार के समापन के बाद सांसद सह केन्दीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला किया गया. इसको लेकर कुछ देर के लिये प्रखंड कार्यालय के समीप अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय पुलिस प्रशासन के बीच बचाव के बाद हमलावर को पुलिस के द्वारा कब्जे में लिये जाने के बाद मामला शांत हुआ. हमलावर की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां वार्ड 25 के वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता है.

जानकारी के अनुसार, शाम के करीब साढे तीन बजे जनता दरबार का समापन हो चुका था. इसके बाद जब केंद्रीय मंत्री चलने लगे तो उस समय मौके पर पहुंचे लखमिनियां निवासी वार्ड पार्षद सह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शहजादुज्जमा उर्फ सैफी ने कुछ सवाल पूछे. चलते-चलते केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आपके द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जवाब दे दिया गया है. इसी पर सैफी के मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये गये. पुलिस के रोके जाने पर भी वह नहीं रुका और प्रखंड कार्यालय के समीप मंत्री के आगे पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी.

इस बीच हाथापाई भी हो गयी. केन्द्रीय मंत्री के साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भी उग्र हो गये. कुछ देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मौके पर मौजूद एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी नेहा कुमारी थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह, बीडीओ सन्नी कुमार, सीओ रवि कुमार के द्वारा बीच-बचाव कर शैफी को हिरासत में ले लिया गया और मामले को शांत कराया गया. लेकिन, इसी बीच उसने केन्द्रीय मंत्री पर हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पैसे से वकील भी हैं तथा बलिया नगर पंचायत वार्ड 25 के वार्ड पार्षद भी है साथ ही साथ वह आम आदमी पार्टी के नेता भी हैं

इस संबंध में गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कि जनता दरबार में समस्याओं को सुनकर चलने लगे तो पहले जबरदस्ती इधर-उधर की बातें करने लगा, हम अनसुना कर आगे निकल गये. उसके द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाये जाने लगे. ऐसा व्यवहार किया कि लगा कि वह मेरे उपर हमला करेगा. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि आज दाढी़ होने के कारण तेजस्वी यादव भी उसके तरफ से खडे़ हो जायेंगे. अखिलेश यादव भी वोट के लिये उसके पक्ष में बोलने लगेंगे. लेकिन, गिरिराज सिंह ऐसे चीजों से डरता नहीं है. लखमिनियां, बलिया, बेगूसराय या देश में कहीं भी संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहेगा उसके खिलाफ हमारी आवाज उठेगी.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Bihar politics, Giriraj singh

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 20:13 IST

Read Full Article at Source