कौन हैं ये 5 गैंगस्टर्स, जिनको स्पेशल सेल ने दबोचा, क्या टल गई बड़ी वारदात?

4 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 19:24 IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हैरी बॉक्सर और आरजू-अनमोल बिश्नोई गैंग के पांच शूटरों को राजधानी के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में आए इन पाचों शूटर्स क्या कोई गैंगवार करने दिल्ली आए थे? गिरफ्तर 5 शूटूर्स पियूष पिपलानी, अंकुश सोलंकी, कुंवरबीर, लवप्रीत सिंह और संतोष उर्फ कपिल खत्री ने किस-किस की हत्या की? क्या इंदरप्रीत सिंह पैरी, आशु महाजन और सोनू नोल्टा की हत्या इन पांचों ने की थी? पढ़ें दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इन शूटर्स की गिरफ्तारी के बाद क्या कहा?

कौन हैं ये 5 गैंगस्टर्स, जिनको स्पेशल सेल ने दबोचा, क्या टल गई बड़ी वारदात?

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी इंद्रजीत पैरी हत्याकांड की जांच के दौरान में मिले अहम सुराग के बाद हुई है. पांचों गिरफ्तार शूटर्स अनमोल बिश्नोई, आरजू और हैरी बॉक्सर गैंग से जुड़े हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस गिरफ्तारी से हैरी बॉक्सर, आरजू-अनमोल बिश्नोई गैंग के कई नेटवर्क और लिंक उजागर कर दिए हैं. बता दें सबसे पहले स्पेशल सेल ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया. तीनों से पूछताछ के बाद फिर पीयूष और अंकुश की गिरफ्तारी हुई. शूटरों का जमावड़ा दिल्ली में क्यों लगा था? क्या सभी शूटर्स नए साल से पहले दिल्ली में किसी बड़ी गैंगवार करने का प्लान तैयार कर रहे थे? इन शूटरों के निशाने पर कौन-कौन थे? दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा है कि इन लोगों से पूछताछ शूरू कर दी गई है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आरजू और अनमोल बिश्नोई-हैरी बॉक्सर सिंडिकेट से जुड़े गैंगस्टरों की लगातार गिरफ्तारियां कर रही हैं. चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में इंदरप्रीत सिंह पैरी, पंजाब के अमृतसर में आशु महाजन और हरियाणा के पंचकूला में सोनू नोल्टा की हत्या के मुख्य शूटरों की गिरफ्तारी से स्पेशल सेल काफी खुश है. दिल्ली में अलग-अलग ग्रुपों में पहुंचे थे ये सारे गैंगस्टर. जानें इन ये गैंगस्टर कौन हैं और सबों पर कितने एफआईआर दर्ज हैं.

पियूष पिपलानी
28 साल का पियूष पिपलानी पंचकूला हरियाणा का निवासी है. यह इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या का मुख्य शूटर था, जो इसी महीने एक दिसंबर को सेक्टर 26, चंडीगढ़ का आरोपी था. इसके अलावा यह राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या का भी मुख्य शूटर था, जो इसी साल 5 मई को पिंजौर, पंचकूला, हरियाणा में हुई थी. इस पर 6 वारदातों में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट लूट के साल 2018 से कई मामले दर्ज हैं.

अंकुश सोलंकी
23 साल का अंकुश सोलंकी भी पंचकूला हरियाणा का रहने वाला है. यह भी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में शूटर था और सोनू नोल्टा की हत्या में भी शामिल था. इस मामले में इसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी है. इस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस पर साल 2021 से 6 वारदातों में हत्या, हत्या का प्रयासस आर्म्स एक्ट सहित औऱ कई तरह के मामले में एफआईआर दर्ज हैं.

कुंवरबीर
30 साल का कुंवरबीर अमृतसर, पंजाब का रहने वाला है. यह भी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में वांछित है, क्योंकि यह उस कार का ड्राइवर था जिसमें पियूष और अंकुश ने यात्रा की थी. इस पर भी पंजाब के अमृतसर में 6 आपराधिक वारदातों के अलग-अलग मामलों में कई एफआईआर दर्ज हैं.

लवप्रीत सिंह
26 साल का लवप्रीत सिंह नारायणगढ़ पंजाब का रहने वाला है. यह एक सक्रिय अपराधी है, जो हाल ही में जमानत पर छूटा था और आरजू व अनमोल बिश्नोई-हैरी बॉक्सर सिंडिकेट के साथ फिर से जुड़ गया था. इस पर आर्म्स एक्ट के तीन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

संतोष उर्फ कपिल खत्री
29 साल का संतोष उर्फ कपिल खत्री तरनतारन पंजाब का रहने वाला है. यह अमृतसर पंजाब में सितंबर 2025 में लायन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष महाजन उर्फ आशु की हत्या में वांछित है. इसकी भी पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी.

दिल्ली पुलिस से एडिशनल सीपी ने क्या कहा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा है कि इन गिरफ्तारियों के साथ इंदरप्रीत सिंह पैरी, आशु महाजन और सोनू नोल्टा की सनसनीखेज हत्याओं में वांछित शूटरों को पकड़ लिया गया है और अब उन पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. ऑपरेशन की शुरुआत उस सूचना से हुई थी जिसमें बताया गया था कि इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या में शामिल एक अपराधी हाल ही में दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में देखा गया था. गहन फील्डवर्क और डेटा एनालिसिस के बाद पुलिस ने सुराग जुटाए. इसी के आधार पर आरोपी कुंवरबीर सिंह, कपिल, लवप्रीत सिंह उर्फ लव को रिंग रोड, शांतिवन के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां वे पुराने ठिकाने की तलाश में पहुंचे थे.’

कैसे हुई पांचों की गिरफ्तारी?
कुशवाहा ने आगे कहा, पकड़े गए तीनों शूटरों से गहन पूछताछ, डेटा क्रॉस-रेफरेंसिंग और प्रोफेशनल रोल-प्ले के बाद पता चला कि इनके कुछ और साथी भी दिल्ली आने वाले हैं. रियल टाइम मॉनिटरिंग के जरिए पुलिस की दूसरी टीम ने सराय काले खां बस स्टैंड इलाके से आरोपी चौथे शूटर पियूष पिपलानी और पांचवें अंकुश सोलंकी को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वे दिल्ली पहुंचे थे और अपने साथियों से मिलने जा रहे थे.

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 4 हथियार और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों को दिल्ली में इकट्ठा होकर किसी अज्ञात व्यक्ति को निशाना बनाने का आदेश मिला था, जो सिंडिकेट की धमकी और वसूली का शिकार हो सकता था. पुलिस की कार्रवाई से राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़ा अपराध होने से पहले ही रोक लिया गया.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 17, 2025, 19:16 IST

homecrime

कौन हैं ये 5 गैंगस्टर्स, जिनको स्पेशल सेल ने दबोचा, क्या टल गई बड़ी वारदात?

Read Full Article at Source