क्य बिहारी बाबू कर रहे घर वापसी की तैयारी? PM के बाद नीतीश पर लुटाया दिल

2 hours ago

Last Updated:November 16, 2025, 09:10 IST

क्य बिहारी बाबू कर रहे घर वापसी की तैयारी? PM के बाद नीतीश पर लुटाया दिलटीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अब नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा की है.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत के बाद भाजपा से बगावत करने वाले पुराने दिग्गज भी अब बैकफुट आते दिख रहे हैं. राज्य में जेडीयू-भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 202 सीटें मिली हैं. यह एक बहुत बड़ी जीत है. 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा और जेडीयू को क्रमशः 89 और 85 सीटें मिली हैं. इस चुनाव परिणाम ने चंद रोज पहले तक बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के दौर खत्म होने की भविष्यवाणी करने वालों को करारा जवाब दिया है. नीतीश कुमार ने एक बार साबित कर दिया है कि बिहार के नब्ज को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता. ऐसे में अब पुराने बागी भी नीतीश और भाजपा की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

इस सूची में सबसे प्रमुख नाम है टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का. बॉलीवुड के ‘शॉटगन’ शत्रुघ्न सिन्हा ने इस शानदार जीत पर जेडीयू और भाजपा को दिल खोलकर बधाई दी है. इस पोर्ट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है- बधाई हो! बिहार के लोगों को उनकी पसंद की सरकार, जिसके लिए उन्होंने वोट दिया और सबसे सम्मानित, सज्जन राजनेता @NiteshKumar के नेतृत्व के लिए, जो बिहार के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले, भरोसेमंद, आजमाए हुए, परखे हुए और सफल मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है. उनके आसपास के सभी लोगों और पार्टियों को भी बधाई. ईश्वर सबका भला करे और सभी को बधाई. जय बिहार! जय हिंद!

इससे पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भी उन्होंने उनको बधाई दी थी और उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. उस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था- एक बार के दोस्त हमेशा दोस्त होते हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी-लालकृष्ण आडवाणी के दौर के बड़े भाजपा नेता थे. वह 1980 के दशक में भाजपा से जुड़े थे. वह 1990 में पहली बार भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और दिल्ली की न्यू दिल्ली सीट से सांसद चुने गए. यह जीत उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत थी. इसके बाद वह 1991 में भी इस सीट से जीते. उनकी लोकप्रियता और पार्टी के प्रति निष्ठा ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दिलाईं. 2002-03 में वे केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने और 2003-04 में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल हुए. 2009 और 2014 में वह ने पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. इसके बाद हालांकि पार्टी नेतृत्व के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं रहे. 2019 में मतभेद चरम पर पहुंचे और सिन्हा को पटना साहिब से टिकट नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने का फैसला किया. 2024 के आम चुनाव में वह टीएमसी के टिकट पर आसनसोल से सांसद हैं. लेकिन, बीते कुछ समय से वह जिस तरह से भाजपा और एनडीए नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं उससे संभावना जताई जा रही है कि वह आने वाले वक्त में घर वापसी करने की सोच रहे हैं.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 16, 2025, 09:10 IST

homenation

क्य बिहारी बाबू कर रहे घर वापसी की तैयारी? PM के बाद नीतीश पर लुटाया दिल

Read Full Article at Source