क्या बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी? JEE के फॉर्मेट पर हो सकते हैं एग्जाम

1 week ago

नई दिल्ली (Board Exams 2025). शिक्षा मंत्रालय स्कूल व हायर एजुकेशन में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार करवाने की जानकारी दी है. शिक्षा मंत्रालय ने अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को साल में दो बार करवाने की सहमति दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा को जेईई के फॉर्मेट पर आयोजित करवाया जा सकता है.

शिक्षा विभाग ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए दो प्लान तैयार किए हैं. अब देखना यह है कि फाइनल सहमति किस पर बनती है और स्कूलों में इसे कैसे लागू किया जा सकेगा. बता दें कि अब यूनिवर्सिटी में भी साल में 2 बार एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. ज्यादातर विदेशी यूनिवर्सिटी में भी ऐसा ही होता है (University Admission). वहां दो टर्म में एडमिशन होते हैं और अब भारतीय विश्वविद्यालय भी इसी तर्ज पर दाखिले देंगे. फिलहाल समझिए बोर्ड परीक्षा 2025 का प्लान.

Board Exams 2025: बोर्ड परीक्षा के 2 प्लान
साल 2025-26 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 2 प्लान बनाए गए हैं. आपको दोनों की ही जानकारी होनी चाहिए. हो सकता है कि इसे अमल में लाने में थोड़ा वक्त लग जाए और 2025 के बजाय यह सिस्टम 1-2 सालों बाद शुरू हो पाए.

1- पहला फॉर्मूला- स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा देने के 2 विकल्प मिलेंगे. उनका रिजल्ट जिसमें भी बेहतर रहेगा, उसी को फाइनल बोर्ड रिजल्ट माना जाएगा.

2- दूसरा फॉर्मूला- बोर्ड परीक्षा को सेमेस्टर वाइज करवा सकते हैं यानी 6-6 महीने में. एक बार फरवरी में और दूसरी बार अप्रैल में.

यह भी पढ़ें- 720 अंक, रैंक 1, नीट यूजी टॉपर की मार्कशीट वायरल, पहले प्रयास में हो गए थे फेल

Board Exams in 2025: CBSE समेत अन्य बोर्ड से चल रही है बातचीत
शिक्षा मंत्रालय फिलहाल सीबीएसई व अन्य एजुकेशन बोर्ड से इस मामले की चर्चा कर रहा है. शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस पहल से बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का स्ट्रेस कम होगा. अगर किसी वजह से किसी स्टूडेंट का पहली बार में पेपर खराब हो गया तो वह दोबारा एग्जाम देकर पास हो सकता है. बोर्ड परीक्षा में दो मौके मिलने से स्टूडेंट्स का भविष्य खराब होने से बच जाएगा और वह पूरी एनर्जी के साथ एग्जाम दे पाएंगे.

University Education: एडमिशन में होगी आसानी
अब हायर एजुकेशन वाले कोर्सेस में साल में 2 बार एडमिशन मिलेगा. ऐसे में अगर 12वीं बोर्ड परीक्षा देरी से खत्म होती है तो स्टूडेंट्स को एडमिशन की टेंशन नहीं रहेगी. अगर कोई स्टूडेंट पहले सेशन में यानी जुलाई-अगस्त में एडमिशन नहीं ले पाता है तो वह नई व्यवस्था के चलते दूसरे सत्र यानी जनवरी-फरवरी में भी दाखिला ले सकेगा (University Admission). उसे कॉलेज में एडमिशन के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- इन 10 सेक्टर्स में मचेगी धूम, नौकरियों की लगेगी लाइन, मालामाल कर देगी सैलरी

Tags: Board exam news, Board exam rules, Board exams, Cbse news, Dharmendra Pradhan

FIRST PUBLISHED :

June 16, 2024, 14:37 IST

Read Full Article at Source