UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है. यूपी पुलिस भर्ती पर ...अधिक पढ़ें
News18 हिंदीLast Updated : November 5, 2024, 12:36 ISTनई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट को दिवाली से पहले घोषित करने का आदेश दिया था. लेकिन इसमें काफी देरी हो गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 2 नवंबर को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी की थी. अब इस पर सवाल उठ रहे हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रिलीज किया जाएगा (UP Police Sarkari Result). यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी यहीं चेक कर सकते हैं. लाखों युवाओं ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दी थी. इनमें से कइयों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यूपी पुलिस आंसर की पर सवाल उठाए हैं. वहीं, कुछ इस बात से परेशान हैं कि कहीं सरकारी रिजल्ट का मामला कोर्ट तक तो नहीं पहुंच जाएगा.
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में क्या हुआ?
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा साल की शुरुआत से ही चर्चा में है. पहले यह परीक्षा फरवरी में हुई थी. लेकिन फिर यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद योगी सरकार के आदेश पर इसे अगस्त में दोबारा आयोजित किया गया. अब यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट में देरी की वजह से अभ्यर्थी परेशान हैं. यूपी पुलिस आंसर की में दर्ज कई जवाबों को गलत बताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने अब तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस परीक्षा में 1 गलती पर हो जाएंगे फेल, जानें कब आएगा सरकारी रिजल्ट
UP Police Constable Result 2024: क्या कोर्ट तक जाएगा मामला?
सोशल मीडिया पर एक्टिव टीचर और मोटिवेटर विवेक कुमार ने भी इस पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा- UP कांस्टेबल फाइनल आंसर-की आने के बाद अभी भी डाउटफुल प्रश्नों की ,शिफ्ट वाइज, मैं एक सूची बना रहा हूं. रात तक आप सभी के साथ साझा करूंगा. कोई प्रश्न छूट जाए तो बता देना. इस पर कई अभ्यर्थियों के कमेंट्स आए हैं. कुछ जानना चाह रहे हैं कि यह मामला कोर्ट तक तो नहीं चला जाएगा. वहीं कइयों को लग रहा है कि कहीं परीक्षा ही रद्द न हो जाए.
Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED :
November 5, 2024, 12:36 IST