क्यों CM गुप्ता के मंत्री ने मांगी दिल्लीवालों से माफी, AQI को लेकर क्या कहा?

2 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 17:05 IST

Delhi Air Pollution News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि 9 से 10 महीनों में किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए AQI कम करना नामुमकिन है. दिल्ली के प्रदूषण के लिए मैं माफी मांगता हूं. हम बेईमान AAP सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और हर दिन AQI कम हुआ है. प्रदूषण की यह बीमारी हमें आम आदमी पार्टी से विरासत में मिली है और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

क्यों CM गुप्ता के मंत्री ने मांगी दिल्लीवालों से माफी, AQI को लेकर क्या कहा?मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली की जनता से प्रदूषण को लेकर माफी मांगी है

नई दिल्ली. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली की जनता से माफी मांगी है. मंत्री सिरसा ने यह माफी इसलिए मांगी है क्योंकि वह दिल्ली में प्रदूषण को कम नहीं कर सके. मंगलवार को सिरसा ने कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार से यह उम्मीद करना अवास्तविक है कि वह कम समय में वायु प्रदूषण को कम कर दे. उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में गंभीर स्मॉग की स्थिति बनी हुई है और वायु गुणवत्ता खराब से बेहद खराब स्तर पर है, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा है.

सिरसा ने AAP को लेकर क्या कहा?
सिरसा ने आगे कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए 9-10 महीनों में एक्यूआई कम करना नामुमकिन है. दिल्ली में प्रदूषण के लिए मैं माफी चाहता हूं. हम बेईमान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और हर दिन एक्यूआई कम किया है. यह प्रदूषण की बीमारी हमें आम आदमी पार्टी ने दी है और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. सिरसा ने प्रदूषण रोकने के लिए अतिरिक्त कदमों की घोषणा करते हुए कहा कि गुरुवार से दिल्ली के बाहर से आने वाले केवल बीएस-6 वाहन ही राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश कर सकेंगे.

अब PUC होना जरूरी
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि जिन वाहन मालिकों के पास वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (पीयूसीसी) नहीं होगा, उन्हें गुरुवार से पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार, एम्स, गाजीपुर और इंडिया गेट समेत कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर स्तर पर रही. आनंद विहार और गाजीपुर में एक्यूआई 410 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जबकि एम्स में 397 और इंडिया गेट पर 380 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

दिल्ली में ग्रैप की स्टेज-4 लागू
प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा से ऊपर पहुंचने के बाद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) के स्टेज-4 के तहत सभी उपाय लागू कर दिए हैं. स्टेज-4 सबसे सख्त प्रतिबंधों का स्तर है, जो तब लागू होता है जब एक्यूआई 450 से ऊपर चला जाता है और इसका मकसद लोगों को प्रदूषण के संपर्क में आने से बचाना और वायु गुणवत्ता को और खराब होने से रोकना है.

प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा ने क्या कहा था?
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी बढ़ते प्रदूषण को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कहा था कि यह संकट वर्षों की उपेक्षा का नतीजा है और इसे सुलझाने में समय लगेगा. पीतमपुरा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को इस लंबे समय से चली आ रही समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त समय चाहिए.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि जो लोग बड़े-बड़े बयान देते हैं और इंडिया गेट पर प्रदर्शन करते हैं. प्रदूषण आज की समस्या नहीं है यह वर्षों से है. पिछली सरकार ने क्या किया? आप उस समय कहां थे? यह 27 साल का बैकलॉग है. सरकार को 27 साल के बैकलॉग को खत्म करने के लिए कम से कम 27 महीने चाहिए.

About the Author

अरुण बिंजोला

अरुण ब‍िंजोला इस वक्‍त न्‍यूज 18 में बतौर एसोसिएट एड‍िटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकार‍िता में सक्र‍िए हैं और प‍िछले 10 सालों से ड‍िजिटल मीड‍िया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्‍यूज 1...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 16, 2025, 16:34 IST

homedelhi

क्यों CM गुप्ता के मंत्री ने मांगी दिल्लीवालों से माफी, AQI को लेकर क्या कहा?

Read Full Article at Source