Last Updated:July 29, 2025, 15:26 IST
Jind Doctor Murder:जींद में भाजपा नेता के निजी चिकित्सक डॉ. विकास की हत्या रोड रेस से शुरू हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रदीप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. प्रदीप पर पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

हाइलाइट्स
भाजपा नेता के बेटे डॉ. विकास की हत्या रोड रेस से शुरू हुई.मुख्य आरोपी प्रदीप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.प्रदीप पर पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं.जींद. हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में हुए भाजपा नेता के निजी चिकित्सक डॉ. विकास की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. यह मामला एक रोड रेस से शुरू होकर रोडरेज और हत्या तक जा पहुंचा. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक विकास भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा के बेटे थे.
24 जुलाई को डॉ. विकास, डॉ. सुनील, उनका साढ़ू यशपाल समेत कुल पांच डॉक्टर एक क्रेटा कार में सवार होकर असंध के निकट एक ढाबे पर पहुंचे थे. वहां सभी ने शराब पी. इसके बाद दो डॉक्टर अपनी गाड़ी से पहले ही रवाना हो गए, जबकि डॉ. विकास और यशपाल क्रेटा में सफीदों के लिए रवाना हुए. रास्ते में उनकी कार के पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, जिसमें एक पुरुष चालक और एक महिला सवार थी, तेज रफ्तार से निकली. इसी से रोड रेस शुरू हो गई, जो सफीदों के रामपुरा रोड तक जारी रही.
रामपुरा रोड पर क्रेटा कार ने फॉर्च्यूनर को ओवरटेक कर आगे रोक लिया. इसी दौरान फॉर्च्यूनर चालक ने अपनी गाड़ी को क्रेटा से भिड़ा दिया. जब डॉ. विकास नीचे उतरकर बात करने फॉर्च्यूनर के पास पहुंचे, तो चालक ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. हमले में डॉ. सुनील और यशपाल भी घायल हुए, जब वे डॉ. विकास को बचाने आगे आए. हमले के बाद फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गया.
इलाज के दौरान डॉ. विकास की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों घायलों को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक के पिता शिवकुमार की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों और आठ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया.
जांच और गिरफ्तारी कैसे हुई
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि फॉर्च्यूनर का नंबर किसी भी सीसीटीवी फुटेज में कैद नहीं हुआ था. लेकिन डीएसपी सफीदों गौरव शर्मा के नेतृत्व में गठित पांच टीमों ने जांच आगे बढ़ाई और आरोपी की पहचान गांव जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप के रूप में की गई. सीआईए जींद प्रभारी मुनीष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नरवाना के पास मुठभेड़ के बाद आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल प्रदीप को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रदीप पर पहले से ही हत्या समेत 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह वर्ष 2023 में करनाल के एक हत्या केस में पैरोल जंपर भी रहा है. अस्पताल से छुट्टी के बाद पुलिस आरोपी से डॉ. विकास हत्याकांड को लेकर गहन पूछताछ करेगी.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Jind,Jind,Haryana