Last Updated:December 12, 2025, 13:59 IST
चुनावों में लगातार हार के बाद कांग्रेस में खलबली मची है. कांग्रेस पार्टी अपने ही ग्राउंड वर्करों को संतुष्ट करने में नाकाम दिख रही है. पंजाब और कर्नाटक में भूचाल के बाद अब ओडिशा से बवंडर उठने लगा है. कांग्रेस के एक एमएलए ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे को हटाने की मांग की है इससे पहले उन्होंने अपने पत्र में ओडिशा चीफ को लेकर भी असंतुष्टि जताई थी.
सोनिया गांधी से मल्लिकार्जन खरगे को हटाने की मांग. बिहार चुनाव में हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व पर एक बार फिर सवालों के घेरे में है. ओडिशा से मोहम्मद मोकिम विधायक ने सोनिया गांधी को खत लिखकर नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है. मोकिम ने अपने खत में सीधे-सीधे खरगे को कांग्रेस चीफ के पद से हटाने की मांग की है. उनकी जगह प्रियंका गांधी को कांग्रेस की कमान देने की मांग की है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Bhubaneswar,Khordha,Odisha
First Published :
December 12, 2025, 13:59 IST

1 hour ago
