Cow Dung Business Idea: गोबर आज रोजगार और आमदनी का मजबूत जरिया बन गया है. ग्रामीण महिलाएं और युवा इसे अपनाकर घर से ही आत्मनिर्भर बन रहे हैं. बिजनेस शुरू करने के लिए ताजा गोबर को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है. इसे गूंथकर प्राकृतिक बाइंडर और फाइबर मिलाया जाता है. इसी मिश्रण से दीये, मूर्तियां, पूजा सामग्री, वॉल हैंगिंग और सजावटी शोपीस जैसी वस्तुएं बनाई जाती हैं. इन्हें स्थानीय हाट, मेलों, दुकानों और ऑनलाइन माध्यम से बेचा जा सकता है.
खाद-उपला छोड़े, गोबर से बनाएं ये प्रोडक्ट, छोटा निवेश में बड़ा बिजनेस आइडिया
1 month ago
- Homepage
- News in Hindi
- खाद-उपला छोड़े, गोबर से बनाएं ये प्रोडक्ट, छोटा निवेश में बड़ा बिजनेस आइडिया


