Last Updated:January 28, 2026, 05:50 IST
Aaj Ka Mausam Live: कई राज्यों का मौसम खबराब हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में देश के 8 राज्यों में बारिश, आंधी और 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई इलाकों में गरज-चमक और भारी बारिश के आसार हैं. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर का असर बढ़ेगा. आइए इस खबर में पढ़िए देश का मौसम का हाल.
देश के 8 राज्यों में बारिश, आंधी और 50KM तेज हवाओं की चेतावनी. (फाइल फोटो PTI)Today Weather Live: वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस दोनों बीत चुका है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम बदल रहा है. देश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सर्दी के आखिरी दौर में बारिश, आंधी और तेज हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में देश के 8 राज्यों में मौसम अचानक बिगड़ सकता है. कहीं तेज बारिश तो कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलेंगी. इधर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है और मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली का खतरा भी जताया गया है. कई राज्यों में सुबह और रात के समय ठंड बढ़ेगी. वहीं कुछ जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह बदलाव सिर्फ तापमान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ेगा.
8 राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में जिन राज्यों में मौसम खराब होने की चेतावनी दी है, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम शामिल हैं. इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी चल सकती है. कई इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जबकि उत्तराखंड में यह 60 किमी प्रति घंटे तक जाने का अनुमान है.
पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. (फोटो PTI)
कहां-कहां ज्यादा असर पड़ेगा?
उत्तर प्रदेश और बिहार में गरज-चमक के साथ भारी बारिश. उत्तराखंड और सिक्किम में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से तापमान में और गिरावट.उत्तर भारत के 17 जिलों में शीतलहर
उत्तर भारत के कई जिलों में बारिश के बाद ठंड और बढ़ने वाली है. यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चलेंगी, इससे ठिठुरन बढ़ेगी.
दिल्ली, यूपी और बिहार का हाल
दिल्ली में 28 जनवरी को बारिश हो सकती है साथ ही तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी है. बिहार के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.
(फोटो PTI)
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इससे पर्यटन प्रभावित हो सकता है. वहीं जम्मू-कश्मीर में भले ही बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन ठंडी हवाओं से ठंड और तेज होगी.
मौसम के 5 महत्वपूर्ण पॉइंट्स
देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद अहम रहने वाले हैं.
बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है. तेज हवाओं के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है. शीतलहर से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय सतर्कता जरूरी है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण फरवरी की शुरुआत में भी बारिश के आसार हैं.About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 28, 2026, 05:46 IST

1 hour ago
