खुद पर हमले के बाद गिरिराज सिंह को क्यों याद आए योगी आदित्यनाथ, जानें क्या कहा

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Begusarai News: खुद पर हमले के बाद गिरिराज सिंह को क्यों याद आए योगी आदित्यनाथ, हमलावर मुस्लिम शख्स पर क्या कहा?

खुद पर हमले के बाद बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह. खुद पर हमले के बाद बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जनता दरबार के क्रम में एक युवक ने हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए. हमला करने का आरोप एक मुस्लिम युवक पर है. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जब बलिया अनुमंडल में लोगों से मुलाकात कर रहे थे और जन समस्याओं को सुन रहे थे उसी वक्त सैफी नामक मुस्लिम युवक पहुंचा और सर्वप्रथम माइक अपने कब्जे में ले लिया और अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगा. इसी बात से जब भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने इसका विरोध किया तब आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह की ओर मुक्का चला दिया. हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया. इसके बाद इस मामले को लेकर गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात दोहरा दी.

खुद पर हमले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुल्ला नहीं बन जाता. जिस तरह से उक्त मुस्लिम युवक ने उन्हें डराने धमकाने का काम किया वह इससे डरने वाले नहीं हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव एवं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जैसे लोगों का समर्थन मिलने की वजह से आज अपने आप को कट्टरपंथी मुसलमान कहलाने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है और वह एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं.

बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बक्फ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वक्फ बोर्ड फतुहा ही नहीं बल्कि बेगूसराय में भी हिंदुओं की जमीन पर नोटिस भेज रहा है और उसे अपना बता रहा है. वक्फ बोर्ड का काम वर्तमान में जमीन जुटाव अभियान में तब्दील हो चुका है.

गिरिराज सिंह ने सीधे शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कहा है, बंटोगे तो कटोगे, वह बिल्कुल सत्य है. हिंदुओं को अपनी सुरक्षा एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक होना ही पड़ेगा नहीं तो अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी जैसे लोग भारत को इस्लामिक कंट्री बनाकर ही दम लेंगे.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Bihar politics, Giriraj singh

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 19:49 IST

Read Full Article at Source