खुफिया विभाग में सरकारी नौकरी कैसे मिलती है? सैलरी कितनी मिलेगी? जानिए डिटेल

54 minutes ago

नई दिल्ली (Sarkari Naukri, Intelligence Bureau Recruitment). इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया एजेंसी है. इसका मुख्य काम देश के अंदर से शुरू होने वाले खतरों, जैसे आतंकवाद, जासूसी और देश-विरोधी गतिविधियों पर नजर रखना और उनसे निपटना है. आईबी गृह मंत्रालय के तहत काम करता है. यह देश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. आईबी में काम करना जिम्मेदारी, देशभक्ति और चुनौतियों से भरा होता है. इस संस्था में देश की सेवा करने का सीधा मौका मिलता है.

खुफिया विभाग विभिन्न पदों पर भर्ती करता है, जिनमें असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) सबसे प्रमुख है. इसके अलावा, सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA), जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) और अन्य तकनीकी और गैर-तकनीकी पद भी होते हैं, इन पदों पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) और IB की भर्ती परीक्षा के माध्यम से नौकरी मिलती है. खुफिया विभाग में नौकरी के लिए उम्मीदवारों में तेज दिमाग, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल, ऑब्जर्वेशन की अच्छी क्षमता और गोपनीय जानकारी को संभालने की योग्यता होनी चाहिए.

खुफिया विभाग में नौकरी कैसे मिलती है: प्रमुख पद और चयन प्रक्रिया

खुफिया विभाग में भर्ती मुख्य रूप से 3 तरीकों से होती है:

1. असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) – ग्रेड II/कार्यकारी
यह खुफिया विभाग का सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित पद है, जो ग्रुप ‘बी’ (गैर-राजपत्रित) कार्यकारी श्रेणी के अंतर्गत आता है. ACIO देश की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और विश्लेषण करने का काम करते हैं.

चयन प्रक्रिया: इसमें आमतौर पर 3 चरण होते हैं:

टियर I: यह ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट होता है, जिसमें सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, तार्किक/विश्लेषणात्मक क्षमता और अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न होते हैं.

टियर II: यह डिस्क्रिप्टिव टेस्ट है, जिसमें निबंध लेखन और अंग्रेजी समझ/सारांश लेखन शामिल होता है.

टियर III/इंटरव्यू: टियर I और II पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.

2. सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव (SA/Exe) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)
ये पद क्षेत्रीय और जमीनी स्तर पर खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में मदद करते हैं.

चयन प्रक्रिया: इसमें आमतौर पर एक ऑनलाइन टेस्ट, एक डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और कभी-कभी साक्षात्कार/ट्रेड टेस्ट (ट्रेड टेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए) शामिल होता है.

खुफिया विभाग में नौकरी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

खुफिया विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए (यह ACIO-II/Exe पद के लिए है, अन्य पदों के लिए योग्यता भिन्न हो सकती है):

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा: आमतौर पर 18 से 27 वर्ष के बीच होती है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC आदि) को आयु सीमा में छूट मिलती है.

राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.

स्किल्स: उम्मीदवारों में देश की किसी स्थानीय भाषा/बोली का ज्ञान अतिरिक्त योग्यता हो सकता है, खासकर सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए.

खुफिया विभाग में कितनी सैलरी मिलती है?

खुफिया विभाग में वेतन पद, ग्रेड और सरकारी नियमों के अनुसार होता है. ACIO-II/Exe पद के लिए वेतनमान इस प्रकार है:

वेतन स्तर: आमतौर पर यह लेवल 7 (44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये) के अंतर्गत आता है.

मूल वेतन: शुरूआती मूल वेतन लगभग 44,900 रुपये होता है.

भत्ते: मूल वेतन के अलावा उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और IB में काम करने के कारण विशेष खुफिया भत्ता (Special Security Allowance – SSA) भी मिलता है, जो मूल वेतन का 20% तक हो सकता है.

कुल मासिक वेतन: सभी भत्तों को मिलाकर ACIO-II/Exe को शुरूआती तौर पर मेट्रो शहरों में 80,000 रुपये या उससे अधिक का मासिक वेतन मिल सकता है.

खुफिया विभाग में भर्ती की डिटेल्स कहां चेक करें?

खुफिया विभाग में भर्ती से जुड़ी सभी विस्तृत और आधिकारिक जानकारी आप निम्नलिखित जगहों पर चेक कर सकते हैं:

गृह मंत्रालय की वेबसाइट: गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in के भर्ती या करियर सेक्शन को नियमित रूप से चेक करें. भर्ती से संबंधित सभी ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहीं जारी की जाती हैं. रोजगार समाचार: सरकार द्वारा प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र (साप्ताहिक) में भी इसकी सूचनाएं प्रकाशित होती हैं.

आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार MHA की वेबसाइट को चेक करते रहें.

Read Full Article at Source