Last Updated:January 19, 2026, 17:08 IST
Nitin Nabeen Live: नितिन नबीन सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उनके नाम का समर्थन किया है. रिजल्ट का 20 जनवरी को औपचारिक ऐलान होगा. नितिन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है.
नितिन नबीन आज BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.Nitin Nabeen files nomination for BJP president: बीजेपी संगठन चुनाव में नितिन नवीन ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके समर्थन में कुल 37 सेट जमा किए गए, जिनमें से 36 अलग-अलग राज्यों से हैं. सबसे महत्वपूर्ण सेट बीजेपी संसदीय बोर्ड की ओर से आया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 दिग्गज नेता प्रस्तावक बने. यह नितिन नवीन के सर्वसम्मत नेतृत्व पर मुहर लगाता है. नबीन के निर्विरोध सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने की संभावना है. इसको लेकर 20 जनवरी को औपचारिक ऐलान होगा.
इससे पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी दिग्गज नेताओं का पार्टी मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गया था. दोपहर 12 बजे निर्वाचक नामावली का प्रकाशन हुआ. दोपहर दो बजे नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई. शाम चार बजे नामांकन पत्रों की जांच की हुुुईई. शाम 6:30 बजे भाजपा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की संभावना है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी नेतृत्व इस पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, इस पद के लिए नामांकन सोमवार को अपराह्न दो बजे से चार बजे तक दाखिल किए जाएंगे और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.
नितिन नवीन के समर्थन में चार राज्यों का प्रस्ताव
बीजेपी के भीतर संगठनात्मक बदलाव की हलचल तेज हो गई है. दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के आवास पर बैठकों का दौर जारी है. इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े, प्रकाश जावड़ेकर और महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेता पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, संगठन के भविष्य की रूपरेखा और आगामी चुनाव रणनीतियों पर गंभीर चर्चा हुई. आंध्र प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष माधव ने जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार ने नितिन नवीन के समर्थन में अपना औपचारिक प्रस्ताव सौंप दिया है. यह कदम राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व की एकजुटता को दर्शाता है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी एक अलग अंदाज में बीजेपी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने कोट-पेंट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर अपनी ‘युवा ऊर्जा’ का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा विकास और सक्रियता की राजनीति करती है.
नामांकन के लिए नितिन नबीन पार्टी मुख्यालय नहीं आएंगे
नितिन नबीन के प्रस्तावक के तौर पर गृहमंत्री शाह और राजनाथ सिंह सहित दूसरे अन्य प्रस्तावक उनके नाम का प्रस्ताव देंगे और उसके बाद नामांकन के प्रस्ताव का पूरा सेट नितिन नबीन के पास ले जाया जायेगा और फिर उस प्रस्ताव पर नितिन नबीन साइन करके वापिस भेज देंगे और नामांकन प्रस्ताव चुनाव अधिकारी के सामने जमा हो जायेगा.
19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच
सूत्रों के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को शाम चार एवं पांच बजे के बीच की जाएगी. नामांकन उसी दिन शाम पांच एवं छह बजे के बीच वापस लिए जा सकते हैं. भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि हमारे लगभग सभी मुख्यमंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, भाजपा के सभी प्रदेश इकाई अध्यक्ष और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी यहां मौजूद रहेंगे.
बिहार से पांच बार विधायक रह चुके और हाल में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नवीन सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषदों के प्रतिनिधियों से मिलकर बने निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है. इस प्रक्रिया की देखरेख पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाती है.
भाजपा के संविधान के अनुसार, किसी राज्य के निर्वाचक मंडल के कोई भी 20 सदस्य संयुक्त रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ऐसे व्यक्ति का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं, जो चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहा हो और जिसकी सदस्यता के पंद्रह वर्ष पूरे हो चुके हों. पार्टी संविधान के मुताबिक ऐसा संयुक्त प्रस्ताव कम से कम पांच राज्यों से आना चाहिए जहां राष्ट्रीय परिषद के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर 20 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
January 19, 2026, 10:33 IST

1 hour ago
