खौफ के साए में उदयपुर, आगामी आदेश तक स्कूलें बंद, सरकार अलर्ट मोड पर

1 month ago

जयपुर. राजस्थान के शांत माने जाने वाले शहर उदयपुर में स्कूली बच्चों के झगड़े के बाद शुक्रवार को भड़की हिंसा पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. हालात से निपटने के लिए सूबे की भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. झीलों की नगरी पूरी तरह से संगीनों की साए में है. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. चाकू लगने से घायल हुए बच्चे का एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल में भी भारी पुलिस जाब्ता तैनात है.

उदयपुर में भड़की हिंसा के बाद जहां आज रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. वहीं शहर के स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रातभर मामले को शांत करने में जुटे रहे. पहले प्रशासनिक स्तर पर हाई लेवल मिटिंग हुई. बाद में पुलिस और प्रशासन ने विभिन्न पक्षों से बातचीत की. बवाल और नहीं बढ़े इसके लिए उदयपुर के आसपास के जिलों समेत जयपुर से भारी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता उदयपुर पहुंच चुका है. पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि आज फिर कोई बवाल नहीं हो. इसके लिए स्ट्रॉंग रणनीति पर काम किया जा रहा है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source