गडकरी का दावा- 2 साल में अमेरिका से अच्‍छी होंगी इस राज्‍य की सड़कें

1 week ago

Last Updated:April 10, 2025, 17:48 IST

World Class Highway Project : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि मध्‍य प्रदेश में जल्द ही हाईवे और सड़कों का विकास अमेरिका से भी ज्‍यादा विकसित होगा. इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश में एक...और पढ़ें

गडकरी का दावा- 2 साल में अमेरिका से अच्‍छी होंगी इस राज्‍य की सड़कें

नितिन गडकरी ने मध्‍य प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया.

हाइलाइट्स

गडकरी का दावा, 2 साल में MP की सड़कें अमेरिका से बेहतर होंगी.3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट सालभर में पूरे होंगे.10 हाईवे प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

नई दिल्‍ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को दावा किया कि आने वाले दो साल में मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बन जाएगा और एक साल के भीतर राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये के इन्‍फ्रा प्रोजेक्‍ट को पूरा कर लिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान 10 हाईवे प्रोजेक्‍ट का लोकार्पण और शिलान्‍यास भी किया. इसका मतलब है कि राज्‍य में कुछ परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ परियोजनाओं की शुरुआत की गई है.

गडकरी ने मध्‍य प्रदेश के धार जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 5,800 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में सड़कों का काम तेजी से चल रहा है और आने वाले 2 साल के भीतर यहां तीन लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट पूरे कर लिए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि पहले यहां की सड़कों का मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन अब पूरी दुनिया में भारत के इन्‍फ्रा की तारीफ हो रही है.

सड़क निर्माण से मध्य प्रदेश हो रहा समृद्ध!

बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से धार जिले की प्रगति को नई गति देते हुए आज मध्य प्रदेश के खेड़ा, बदनावर, धार में 5,800 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली और 328 किमी कुल लंबाई की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/IOfi8kvybd

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 10, 2025

बताया-क्‍यों अमीर है अमेरिका
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समय केनेडी ने कहा था,’ अमेरिकी सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं, क्योंकि अमेरिका अमीर है. बल्कि, अमेरिका इसलिए अमीर है, क्योंकि यहां की सड़कें अच्छी हैं.’ गडकरी ने कहा, ‘मैं मध्यप्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले दो साल के अंदर प्रदेश का राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बने जाएगा.’

हवाई बातें नहीं, डंके की चोट पर करेंगे
गडकरी ने कहा कि वह हवा में बातें नहीं करते हैं और जो भी वादा करते हैं, उसे डंके की चोट पर पूरा भी करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री यादव मध्यप्रदेश को सुखी और समृद्ध बनाने के मिशन में जुटे हुए हैं और सभी क्षेत्रों में यह राज्य बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है. बतौर केंद्रीय मंत्री उन्होंने मध्यप्रदेश के इस विकास को बहुत नजदीक से देखा है. मोदी सरकार ने उन्‍हें राष्ट्रीय राजमार्ग का जिम्मा सौंपा और पिछले 11 साल में उन्होंने देश के सभी क्षेत्रों में कई सड़कें, फ्लाईओवर और पुल-पुलिया बनवाए हैं.

व्‍यापार बढ़ता है तो बेरोजगारी नहीं टिकती
गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश बहुत तेजी से विकास कर रहा है. किसी भी देश के विकास में इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर की बड़ी भूमिका होती है. जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार जहां होते हैं, वहां उद्योग और व्यापार बढ़ता है. जब उद्योग और व्यापार बढ़ता है तो वहां लोगों को रोजगार मिलता है और जहां रोजगार मिलता है, वहां गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी नहीं टिकती. मध्यप्रदेश में भी बुनियादी ढांचे पर काम हो रहा. साल खत्‍म होने से पहले ही प्रदेश में करीब 3 लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे के काम को पूरा कर लिया जाएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 10, 2025, 17:48 IST

homebusiness

गडकरी का दावा- 2 साल में अमेरिका से अच्‍छी होंगी इस राज्‍य की सड़कें

Read Full Article at Source