'गब्बर' ने दिखाया ट्रेलर तो अफसरों में हड़कंप, फिर शुरू की 20 साल से बंद सेवा

3 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

हरियाणा

/

'गब्बर' ने दिखाया ट्रेलर तो अफसरों में मचा हड़कंप, 20 साल से बंद सेवा फिर शुरू कर डाली, आम आदमी हुआ खुश

अनिल विज ने अंबाला में लोकल बस सेवा का आगाज किया है.अनिल विज ने अंबाला में लोकल बस सेवा का आगाज किया है.

अंबाला. हरियाणा में गब्बर के नाम से फेमस परिवहन मंत्री अनिल विज के एक्शन लेने के बाद अब सभी अफसर सतर्क हो गए हैं. शहर के बस स्टैंड की दशा बदलने लगी है. वहीं, अब अंबाला में लगभग 20 साल बाद फिर से लोकल बस सेवा का आगाज हो गया है. शुक्रवार को विज ने मंच से अपने तीनों विभागों के अधिकारियों को भी चेताया और कहा कि अब वे सभी विभागों की मीटिंग लेगे और ट्रेलर वह पहले ही मीटिंग का दिखा चुके है.

जानकारी के अनुसार, यह लोकस बसें अंबाला छावनी और शहर के बीच विभिन्न रूटों पर चलेंगी औऱ फिर सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हिस्सों में जाएंगी. अहम बात है कि इससे काफी अहम जनता को काफी फायदा मिलेगा.

शुक्रवार को परिवहन मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर चार बसों को रवाना किया. अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले तो अनिल विज ने सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के दिन पंजाब के अलग होकर हरियाणा बना था, लेकिन तरक्की के मामले में हरियाणा बहुत आगे जा चुका है. पंजाब में आज हालात ये हैं कि उनके पास सैलरी देने तक के पैसे नहीं है. विज ने कहा कि 20 साल पहले लोकल बस चला करती थी और उस वक्त जनता को इससे बहुत फायदा होता था, लेकिन उसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था.

कहां कहां से गुजरेंगी लोकल बसें

उन्होंने जनता की सहूलियत को देखते हुए एक बार फिर इस लोकल बस सेवा को शुरू किया है. ये चारों बसें एसडीएम ऑफिस के पास जरूर रुकेंगी और शहर में डीसी ऑफिस और कचहरी भी बसें जाएंगी. अभी ये चारों बसे शुरू की हैं और कुछ समय बाद जब इलेक्ट्रिक बसें खरीद लेंगे तो इन बसों को बदल दिया जाएगा. इस दौरान विज ने अधिकारियों की एक बार फिर नींद उड़ा दी और कहा कि अब ये 5,6 और 7 तारीख को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेगे और इसके लिए उन्होंने पूरी स्क्रिप्ट बना रखी हैं. विज बोले कि इसका ट्रेलर वे पहले ही दिखा चुके है. उसके बाद से सभी बस स्टैंड चमक रहे हैं सभी बस स्टैंड को साफ किया जा रहा है, जो अवैध दुकानें चल रही थी. वे सभी बंद हो गई हैं. उधर, विज ने दिल्ली सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि दिल्ली सरकार का तो दिवाला निकल गया है.

अंबाला में फिर से लोकस बस सेवा शुरू हो गई है.

उधर, लोगों का कहना हैं कि 20 साल से ज्यादा समय से लोकल बस सेवा बंद थी और अंबाला शहर और आसपास जाने में परेशानी होती थी, लेकिन अनिल विज के परिवहन मंत्री बनते ही ये सेवाएं शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि अनिल विज ने आज हरियाणा दिवस पर लोगों को बहुत बड़ी सौगात दी है.

FIRST PUBLISHED :

November 1, 2024, 13:51 IST

Read Full Article at Source