गया मेट्रो नेटवर्क सर्वे पूरा, 7,828 करोड़ से लागत से 28 स्टेशन प्रस्तावित

13 hours ago

X

मेट्रो

गया मेट्रो नेटवर्क सर्वे पूरा, 7,828 करोड़ से लागत से 28 स्टेशन प्रस्तावित

arw img

Gaya Metro News: राज्य के प्रमुख शहरों में मेट्रो संचालन के लिए किए गए सर्वे का कार्य पूरा हो गया है. इसमें गया शहर में 36 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मेट्रो नेटवर्क का प्रस्ताव सबसे प्रमुख है. मेट्रो के जरिए गया को बोधगया, एयरपोर्ट और प्रमुख धार्मिक व शैक्षणिक स्थलों से जोड़ा जाएगा. प्रस्तावित मेट्रो में कुल 28 स्टेशन होंगे, जो दो कॉरिडोर में विभाजित हैं. उत्तर–दक्षिण कॉरिडोर (कॉरिडोर-1) की लंबाई 22.60 किमी होगी, जिसमें 18 स्टेशन होंगे और यह आईआईएम बोधगया से गया जंक्शन होते हुए सनसिटी चाकन्द तक जाएगा. पूर्व–पश्चिम कॉरिडोर (कॉरिडोर-2) 13.48 किमी लंबा होगा, जिसमें 10 स्टेशन होंगे और यह पहाड़पुर से लखनपुर तक प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेगा. दोनों कॉरिडोर पर लगभग 7,828 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. सर्वे राइट्स कंपनी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया है और फिजिबिलिटी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी गई है. उम्मीद है कि इसी वर्ष निर्माण कार्य शुरू होगा.

Last Updated:January 04, 2026, 18:49 ISTगयादेश

Read Full Article at Source