गर्भगृह से आ रहा 'रहस्यमयी' पानी, गिलास लेकर लाइन में खड़े हुए लोग, फिर...

2 weeks ago

Banke Bihari Mandir Video: लोग कैसे आस्था के नाम पर कैसे अपने सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं इसका जीता-जागता उदाहरण सामने आया है. वृंदावन के बांके विहारी मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में है. इसमें दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह से लगे दिवार में श्रद्धालुओं की लाइन लगी है, फिर वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि ये श्रद्धालु दिवार पर लगे हाथी मूर्ति से निकल रहे चरणामृत पीने के लिए बेकरार हैं. लेकिन, इसपर बवाल क्यों मचा है. हम क्यों कह रहे हैं कि लोग अपने सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. चलिए जानते हैं.

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का एक फुटेज ऑनलाइन वायरल हुआ है. इसमें दर्जनों श्रद्धालु दीवार पर बनी हाथी की मूर्ति से टपकते पानी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ श्रद्धालु पानी को कप में भरकर इकट्ठा कर रहे थे, जबकि अन्य अपनी हथेलियों को चुल्लू बना रहे हैं. इसे वे पवित्र जल मान रहे. जागरण की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी हाथी के आकार की नलियों से बह रहा था. इस पानी को भक्त चरणामृत समझ रहे थे, वह वास्तव में एसी डिस्चार्ज था.

Air Pollution: ऑक्सीजन को तरसी पब्लिक, दिल्ली से 4 गुना अधिक पॉल्यूशन, नरक की जिंदगी जी रहे लोग

एसी का पानी
उत्तर प्रदेश के बांके बिहारी मंदिर से यह वीडियो लिया गया है. वीडियो बनाने वाले एक व्यक्ति को कुछ भक्तों से यह कहते हुए सुना जा रहा है कि वे जो पानी पी रहे हैं वह वास्तव में एसी का पानी है. चेतावनी के बावजूद, मंदिर जाने वाले कई लोग पानी पीने या उस पर छींटे मारने के लिए कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को लगभग 37 लाख लोगों ने देखा है. कई यूजर्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.

Serious education is needed 100%

People are drinking AC water, thinking it is ‘Charanamrit’ from the feet of God !! pic.twitter.com/bYJTwbvnNK

— ZORO (@BroominsKaBaap) November 3, 2024

मिथकों-अंधविश्वास वाला सोच
एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘वैज्ञानिक सोच के बिना दिमाग मिथकों, अंधविश्वास, नफरत और विभाजन का जन्मदाता है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है और झुंड मानसिकता को बढ़ावा देता है.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘कोई भी एक सेकंड के लिए भी क्यों नहीं रुकता और यह भी नहीं सोचता कि यहां क्या हो रहा है? यह कैसी झुंड वाली मानसिकता है.’ एक लीवर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने कहा, ‘कूलिंग और एयर कंडीशनिंग सिस्टम कई तरह के संक्रमणों के लिए प्रजनन स्थल हैं, जिनमें फंगस भी शामिल है, जिनमें से कुछ वाकई बहुत खतरनाक हैं.’

Tags: Mathura news, Mathura temple

FIRST PUBLISHED :

November 4, 2024, 11:33 IST

Read Full Article at Source